कोरोना महामारी के दौर में फरीदाबाद नगर निगम के
वार्ड-19 में भाजपा नेता सुरजीत सिंह नागर ने जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने से लेकर दवा तक का मोर्चा संभाल रखा है।
साथ ही उन्होंने बेजुबान जानवरों के खाने-पीने की व्यवस्था की हुई है। इस कार्य में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायक सीमा त्रिखा का पूरा
मार्गदर्शन मिल रहा है।सुरजीत सिंह नागर ने बताया कि योजनबद्ध तरीके से उन्होंने 20 लोगों की टीम बनाई और उनके द्वारा भी 5-5 वालिंटयर हैं जो घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों तक खाना या दवा पहुँचा रहे हैं, साथ ही टीम के सभी सदस्य हर तरह का एहतियात भी बरत रहे हैं। वे हर रोज दोपहर को करीब 1500 तथा शाम के समय
800 से 1000 गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन बांट रहे हैं।
इसके साथ ही वे अब तक करीब 600 लोगों को सूखा राशन भी उपलब्ध करा चुके हैं। उन्होंने कहा
कि जानवरों के लिये जगह-जगह टबों में पानी और सब्जियों के छिलके व रोटियों की व्यवस्था की जाती है जिसमें स्थानीय लोगों से मदद की अपील की है कि वे अपने घरों से सब्जियों और फलों के छिलके व रोटियाँ इन जगहों पर रखे। वे लोगों से लगातार अपील भी कर रहे हैं कि सरकार का सहयोग करें और घर में रहे लाॅकडाउन का पालन करें।
उनकी टीम में अतुल कुमार मिश्रा, चंद्रेश शर्मा, राजसिंह कसाना, अशोक राणा, राजेंद्र सोलंकी, सन्नी मिश्रा, बी.पी नागर, नवदीप सिंह, संजीव कोहली, देवीलाल, जगदीप नागर, प्रेम प्रधान, मोहित कोहली, हेमंत शर्मा, हिमांशु कुमार, मुनीम, हर्ष शर्मा, श्याम सैनी, मन्नू सिंह, मधुरश्याम,अमन रंधावा, राजेंद्र पांचाल व दीपक साईं सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…