कोरोना महामारी के दौर में फरीदाबाद नगर निगम के
वार्ड-19 में भाजपा नेता सुरजीत सिंह नागर ने जरूरतमंद लोगों को खाने-पीने से लेकर दवा तक का मोर्चा संभाल रखा है।
साथ ही उन्होंने बेजुबान जानवरों के खाने-पीने की व्यवस्था की हुई है। इस कार्य में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व विधायक सीमा त्रिखा का पूरा
मार्गदर्शन मिल रहा है।सुरजीत सिंह नागर ने बताया कि योजनबद्ध तरीके से उन्होंने 20 लोगों की टीम बनाई और उनके द्वारा भी 5-5 वालिंटयर हैं जो घर-घर जाकर जरूरतमंद लोगों तक खाना या दवा पहुँचा रहे हैं, साथ ही टीम के सभी सदस्य हर तरह का एहतियात भी बरत रहे हैं। वे हर रोज दोपहर को करीब 1500 तथा शाम के समय
800 से 1000 गरीब व जरूरतमंद लोगों को भोजन बांट रहे हैं।
इसके साथ ही वे अब तक करीब 600 लोगों को सूखा राशन भी उपलब्ध करा चुके हैं। उन्होंने कहा
कि जानवरों के लिये जगह-जगह टबों में पानी और सब्जियों के छिलके व रोटियों की व्यवस्था की जाती है जिसमें स्थानीय लोगों से मदद की अपील की है कि वे अपने घरों से सब्जियों और फलों के छिलके व रोटियाँ इन जगहों पर रखे। वे लोगों से लगातार अपील भी कर रहे हैं कि सरकार का सहयोग करें और घर में रहे लाॅकडाउन का पालन करें।
उनकी टीम में अतुल कुमार मिश्रा, चंद्रेश शर्मा, राजसिंह कसाना, अशोक राणा, राजेंद्र सोलंकी, सन्नी मिश्रा, बी.पी नागर, नवदीप सिंह, संजीव कोहली, देवीलाल, जगदीप नागर, प्रेम प्रधान, मोहित कोहली, हेमंत शर्मा, हिमांशु कुमार, मुनीम, हर्ष शर्मा, श्याम सैनी, मन्नू सिंह, मधुरश्याम,अमन रंधावा, राजेंद्र पांचाल व दीपक साईं सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…