नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करते हुए बुधवार को जिला फरीदाबाद को तीन अवार्ड प्राप्त हुए। इनमें जेसी बोस विज्ञान एवं तकनीकी विश्वविद्यालय फरीदाबाद को वर्ष 2017-18 के लिए प्रदेश भर में प्रथम अवार्ड प्रदान किया गया। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह अवार्ड प्रदान किए। फरीदाबाद लघु सचिवालय में आयोजि कार्यक्रम में विश्विद्यालय के वीसी डॉ. दिनेश कुमार ने अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान से यह अवार्ड प्राप्त किया।
इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माधयम से संबोधित करते हुए कहा कि हमें अभी सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक प्रयोग करने की दिशा में कार्य करना है। उन्होंने कहा कि हमने सभी स्थानों पर एलईडी लाईटों के साथ साथ ग्रीन बिल्डिंग बनाने की दिशा में भी काम किया है। उन्होंने कहा कि आज हमें इस क्षेत्र में और ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता है ताकि थर्मल प्लाटों से निकलने वाले धुएं को हम कम कर सकें। उन्होंने अवार्ड प्राप्त करने वाले प्रदेश के विभिन्न संस्थानों को बधाई भी दी।
इस दौरान उन्होंने फरीदाबाद जिला को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में तीन अवार्ड प्रदान किए। इनमें जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को वर्ष 2017-18 के लिए ऊर्जा संरक्षण में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवार्ड में विश्वविद्यालय को एक लाख रुपये का चैक भेंट किया गया। इसके साथ ही फरीदाबाद की ही एटूजेड एनर्जी इंजीनियर्स को वर्ष 2017-18 व वर्ष 2018-19 में बेस्ट एनर्जी आडिटिंग, ग्रीन बिल्डिंग निर्माण और ईसीबीसी इंप्लीमेंटेशन के लिए प्रदेश भर में प्रथम अवार्ड से नवाजा। इसके लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान की गई।
कंपनी की तरफ से यह सम्मान निदेशक पीपी मित्तल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने सभी को यह अवार्ड सौंपते हुए नवीकरणीय ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में अधिक से अधिक कार्य करने का आवाहन किया। इस अवसर पर नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के एपीओ रविकांत शर्मा भी मौजूद थे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…