Categories: Uncategorized

इंसाफ के लिए क्या रख दी मांग, पराली और नशाखोरी की आड़ में सरकार ने किया बदनाम

जहां सिंधु बॉर्डर पर हरियाणा और पंजाब के सैकड़ों किसान एकत्रित होकर कृषि बिल अध्यादेश के खिलाफ आंदोलन छेड़ चुके हैं। वहीं अब न्याय की गुहार लगाने के लिए किसानों द्वारा भारत बंद का ऐलान भी कर दिया गया है।

उधर, केंद्र सरकार द्वारा किसानों के साथ पांच दौर की बात करने के बाद भी परिणाम ना के बराबर दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि सिंधु बॉर्डर पर किसानों का हौसला टस से मस होने को तैयार नहीं है।

इंसाफ के लिए क्या रख दी मांग, पराली और नशाखोरी की आड़ में सरकार ने किया बदनाम

लगातार किसानों के आंदोलन को 11 दिन बीतने को है और किसान केंद्र सरकार पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है। वही किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार हमें न्याय देने की बजाय पराली और नशाखोरी की आड़ में बदनामी का दाग दे रही है।

किसानों का कहना है कि हम भी पराली की समस्या का हल चाहते हैं वह भी ठोस हल। उन्होंने कहा कि हमें तो केंद्र सरकार से कोई सहायता नहीं मिल रही है। वरना हम भी दिल खोल कर पाकिस्तान के साथ व्यापार करना चाहते हैं।

हरियाणा राज्य के अंतर्गत आने वाले सोनीपत जिले के किसान कपूर सिंह का कहना है कि वह लोग भी पराली जलाना नहीं जाते हैं, लेकिन सरकार है कि इस को खरीदने की कोई उचित व्यवस्था ही नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर हम पराली नहीं हटा पाएंगे तो अग्रिम फसल की बुआई कैसे कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इसके लिए ब्रिकी केंद्र खोलने चाहिए ताकि हम इसे बेच सकें।’

कैथल के भारतीय यूनियन किसान के जिला अध्यक्ष मंजीत भाई बताते हैं कि उन्हें भी पराली जलाना ना मंजूर है। इसका कारण यह है कि पराली जलाने से उनकी स्वयं की जमीन नष्ट होती हैं। उन्होंने कहा कि लगातार अक्टूबर से दिसंबर माह तक यही हाल बने रहते हैं। उन्होंने कहा कि इतना तो हम पराली भी नहीं जलाते हैं

जितना सरकार द्वारा उन्हें बदनामी दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि पराली का 80% तो चारे के रूप में इस्तेमाल कर लिया जाता है। उन्होंने कहा कि हम तो पराली जलाने के बजाय इस को मुफ्त में सरकार को देना चाहते हैं, परंतु सरकार पराली लेने को तैयार तो हो।

वहीं पंजाब के किसान जसवीर सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार यह दोनों ही चाहे तो पंजाब में नशाखोरी केवल 10 दिनों के अंतराल में ही समाप्त हो सकते हैं लेकिन स्वयं सरकार ऐसा करना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि आज किसान आंदोलन में सैकड़ों युवा शामिल है, लेकिन कोई नशा नहीं कर रहा है। सरकार यूं ही उन पर बदनामी का दाग लगाने को तत्पर है।

अन्य किसान नेताओं का कहना है कि सभी किसान भाइयों तक यह बात पहुंचा दी गई है कि उन्हें दिल्ली कूच करना है। उन्होंने कहा अब लड़ाई होगी तो आर या पार की होगी। उन्होंने कहा कि अब पीछे मुड़ने का तो कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।


उन्होंने कहा कि काॉंट्रैक्ट फ़ार्मिंग किसान को मंज़ूर नहीं है। हम डेडलाइन नहीं दे रहे हम सरकार को बता रहे हैं स्थिति ऐसे ही रही तो हर राज्य से और जत्थे दिल्ली लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंसाफ की लड़ाई चाहे जितनी लंबी क्यों ना हो लड़ी जाएगी। लेकिन इंसाफ के अभाव में अब किसान वापस लौटने को तैयार नहीं है।

deepika gaur

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago