किसान आंदोलन ने एक ओर पूरे देश में त्राहिमाम मचाया हुआ है वहीं फरीदाबाद में इसका ख़ास असर नहीं दिख रहा है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले किसानों का काफिला पलवल से आगे बदरपुर बॉर्डर को जाम करने के मंसूबा लिए आगे बढ़ रहा था।
पर रविवार को किसानों के दस्ते को जब फरीदाबाद पुलिस प्रणाली द्वारा रास्ते में रोक लिया गया। किसानों के काफिले को बड़खल सर्विस लेन पर रोक लिया गया था और उन्हें वहीं पर विश्राम करने की हिदायत दी गई थी।
पर रात ही रात में किसानों ने रणनीति तैयार की कि किसान 3 या 4 के टुकड़ों में आगे बढ़ेंगे। पर किसानों की यह रणनीति कोई कमाल नहीं कर पाई और नेता गिरफ्त में आ गए। अब बात की जाए किसानों के भारत बंद करने के एलान की तो उसका भी स्मार्ट सिटी में कोई ख़ास असर नहीं दिख रहा है।
आपको बता दें कि क्षेत्र में तमाम छोटे बड़े दूकान दार अपनी दुकानों को खोलकर बैठे हैं।ऑटोचालक अपने ऑटो चला रहे हैं और क्षेत्र में किसी भी सरकारी या फिर सामाजिक सेवा पर विराम नहीं लगा है। एक ओर जहां कयास लगाए जा रहे थे कि पेट्रोल और सीएनजी पंप को आज बंद रखा जाएगा उन सभी अटकलों पर अब विराम लग चुका हैं।
किसानों का कहना था कि अगर भारत उनका समर्थन कर रहा है तो तमाम देशवासी आज के दिन भारत बंद का समर्थन करेंगे। बात की जाए फरीदाबाद की तो क्षेत्र में भारत बंद को लेकर कोई सक्रीय नहीं रहा है।
आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी में भारत बंद को लेकर विपक्ष द्वारा भी कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। सभी नेताओं ने सुस्ती दिखाई है और कोई भी प्रदर्शन के अतिरिक्त कुछ नहीं कर पा रहा है।
जिस तरीके से स्मार्ट सिटी में किसान आंदोलन को लेकर कदम उठाए गए हैं उससे यह साफ़ हो जाता है कि अधिकतर क्षेत्रवासी आंदोलन के समर्थन में नहीं हैं। फरीदाबाद के सभी बाजार खुले हुए हैं और लोग आम दिन की तरह अपना जीवन निर्वाह कर रहे हैं।
पर लाख टके का सवाल यह है कि जिस तरीके से किसानों को भारत बंद करने की इस कवायद में लोगों का समर्थन मिला है क्या किसान समुदाय अभी भी अपनी मांग को लेकर अडिग रहेगा ?
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…