साल के सबसे दो सर्द महीने दिसंबर और जनवरी माने जाते हैं। दिसंबर का महीना शुरू हो गया है पर हर साल के मुकाबले ठंड इतनी ज्यादा नहीं है। मौसम विभाग और मौसम विशेषज्ञों की माने तो हरियाणा में आने वाले दिनों में मौसम जल्द करवट लेने वाला है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के साथ पंजाब के ऊपर चक्रवात बनने से हरियाणा में 11 दिसंबर की रात और 12 दिसंबर को बारिश की संभावना जताई जा रही है।
साथ में यह भी बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ स्थानों पर गरज चमक और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश भी हो सकती हैं। इसके साथ ही जीटी बेल्ट के जिलों में 13 दिसंबर तक बूंदाबांदी के आसार रहेंगे बरसात के बाद ही तापमान में गिरावट आएगी जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर मदन खिचड़ के अनुसार बारिश की अधिक संभावना प्रदेश के दक्षिण पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में बनती दिखाई दे रही है।
अभी तक की बात करें तो दिसंबर के महीने में भी सुबह शाम की हल्की ठंड और हवाएं अनुभव की जा सकती हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि 10 दिसंबर तक सुबह शाम हल्की धुंध की स्थिति बनी रहेगी अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश के बाद मौसम में बदलाव होगा जिससे ठंड बढ़ सकती है। बढ़ती ठंड की संभावना को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों ने गर्म कपड़े रखने शुरू कर दिए हैं।
बारिश होते ही ठंड का बढ़ना स्वाभाविक है और इसके साथ ही गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ जाएगी इसी के मद्देनजर गर्म कपड़ों – टोपी, जुराब और मफलर की बिक्री में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…