कुरुक्षेत्र : विश्व में कहीं भी बैठे लोग अब हरियाणा के कुरुक्षेत्र की 48 कोस की सांस्कृतिक यात्रा को देख पाएंगे। इस 48 कोस की सांस्कृतिक यात्रा में 134 तीर्थों के पौराणिक इतिहास को तथ्यों सहित वीडियो फिल्मों के माध्यम से देखा जा सकेगा। इतना ही नहीं आनलाईन प्रणाली से कुरुक्षेत्र के पौराणिक किस्से-कहानियों को वीडियो फिल्मों के माध्यम से दिखाया जाएगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र के उपायुक्त की देखरेख में गठित एक विशेष टीम द्वारा 48 कोस की सांस्कृतिक यात्रा को ऑनलाईन प्रणाली से शुरू कर दिया गया है। इस सांस्कृतिक यात्रा के साथ-साथ तमाम विषयों को वेबसाईट पर देश-दुनिया के किसी भी कोने में अपने घर बैठकर देखा जा सकेगा।
इस सांस्कृतिक यात्रा को शब्दों और चलचित्रों में पिरोने के लिए अंडर ट्रेनिंग आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह को जिम्मेवारी सौंपी गई। इस अधिकारी के नेतृत्व में श्रीकृष्णा संग्रहालय के क्यूरेटर राजेन्द्र राणा, कलाकार बलवान, भारत सैनी तथा कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय पत्रकारिता निदेशालय के छात्र नमन, अनूप सेमवाल, दीक्षा कटारिया व रवि काम कर रहे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि कोरोना महामारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष प्रयास किए गए हैं कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2020 को भी ऑनलाईन प्रणाली से देश-दुनिया में महोत्सव से जुड़े श्रद्घालुओं और पर्यटकों तक पहुंचाया जाए।
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…