नगर निगम से आए दिन नए नए घोटालों की ख़बरें सामने आती रहती हैं, पर निगम आयुक्त द्वारा इन परेशानियों का जायजा नहीं लिया जा रहा है। बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंदर आने वाली 2 कॉलोनियों में हुए विकास कार्य से जुड़ा बहुत बड़ा घोटाला सामने आया है।
ठेकेदार ने इंटरलॉगिंग टाइल लगाने के लिए एडीसी कार्यालय से तो पेमेंट ले ली और साथ ही कुछ माह बाद नगर निगम ने भी उसी काम से जुड़ी पेमेंट रिलीज करवा ली । शिकायतकर्ता अर्जुन सैनी ने इस पूरे मामले को लेकर सीएम विंडो पर 2019 में शिकायत लगाईं थी। पर निगम अधिकारियों ने इस पूरे मामले के तूल पकड़ने से पहले ही इसे दबा दिया था।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले में ठेकेदार ने बिना काम किए ही 25 लाख रूपये की पेमेंट वसूल कर ली थी। अब नगर निगम सोया सोया जाग रहा है जिसके चलते अब पुनः शिकायतकर्ता को बुलाकर मामले की जांच को शुरू किया गया है।
शिकायत करने वाले अर्जुन ने बताया कि बल्लभगढ़ की दो कॉलोनियों पूर्वी आर्य नगर और भाटिया कॉलोनी में वर्ष 2014 के दौरान इंटरलॉगिंग का काम शुरू कराया गया था। गलियों में इंटरलॉगिंग टाइल लगा दी गई है, इसके बदले में ठेकेदार ने एडीसी दफ्तर से करीब 53 लाख रूपये वसूले।
इसके छह महीने बाद नगर निगम से भी इन दोनों कॉलोनियों के जीर्णोद्धार के लिए पैसे वसुले गए थे। शिकायतकर्ता का कहना है कि भाटिया एवं पूर्व आर्य नगर कॉलोनी में ठेकेदार द्वारा कोई काम नहीं किया गया और ना ही टाइल लगाईं गई है। काम ना होने के बावजूद भी नगर निगम द्वारा 25 लाख रूपये की पेमेंट को रिलीज कर दिया गया।
इसी की चलते साल 2019 में सीएम विंडो पर इस पूरे मामले से जुडी शिकायत दर्ज करवाई गई पर भ्रष्ट कर्मचारियों ने साथ के साथ ही मामले को दबा दिया। बता दें कि नगर निगम महकमे से ऐसे घोटालों की ख़बरों का सामने आना अब आम हो गया है।
नगर निगम आए दिन सवालों से घिरा रहता है। हर कोई निगम प्रणाली द्वारा किए जा रहे विकास कार्य पर सवाल उठा रहा है ऐसे में जरूरी है निगम प्रणाली पूरी सतर्कता के साथ काम करे। कर्जे में डूबे नगर निगम को खुद को बचाने के लिए यह कदम उठाना जरूरी है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…