आजकल के समय में जिम जाना हर किसी की दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है। दिन के 2 घंटे लोग जिम में व्यतीत करना मुनासिब समझते हैं। समय की बचत के साथ साथ स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए जिम के अतिरिक्त कोई बेहतर विकल्प नहीं है।
पर महामारी के इस दौर में हर कोई सामाजिक दूरी को प्राथमिकता दे रहा है। बात की जाए क्षेत्र में बने तमाम जिमों की तो लॉकडाउन के बाद से ही इनके हालात खस्ता हैं। अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद भी आम जनता उस तरीके से जिम नहीं जा रही जैसे बीमारी से पहले जाया करती थी।
लोगों के जेहन में यह बात घर कर बैठी है कि अगर वह बाहर गए तो संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में जिम चलाने वाले व्यवसायकर्ताओं पर मंदी की गाज आ गिरी है। पर अब क्षेत्र में जिम व्यवस्थित करने वाले ट्रेनर्स ने लोगों को महामारी की चपेट में आने से रोकने का दारोमदार अपने कंधो पर उठा लिया है।
फरीदाबाद के सेक्टर 65 में मैक फिटनेस क्लब चलाने वाले रोहित खान ने बताया कि वह अपने जिम में ट्रेनिंग के लिए आ रहे लोगों के साथ एक ख़ास डाइट प्लान साझा कर रहे हैं। इस समय की मांग इम्युनिटी है, अगर बिमारी के संक्रमण से बचना है तो शरीर को इम्यून रखना जरूरी है।
इसी के चलते वह हर किसी की डाइट में कुछ ऐसे व्यंजन जोड़ रहे हैं जिससे लोगों की इम्युनिटी में इजाफा हो सके। रोहित ने बताया कि उनके जिम में सामाजिक दूरी पर भी पूरा पूरा ध्यान दिया जा रहा है। पहले उनके जिम में एक फ्लोर पर 20 लोग एक साथ ट्रेनिंग किया करते थे वहीं दूसरी ओर अब 10 लोगों को ही एक बार में जिम के अंदर जाकर ट्रेनिंग करने के लिए कहा जा रहा है।
आपको बता दें कि जब उनके पुछा गया कि जिम में रखे ट्रेनिंग यंत्रों से बीमारी के आने का संशय बना रहता है। तब उनका कहना था कि वह हर बार पूरे जिम को सैनेटाइज़ करवाते हैं जिससे उनकी और उनके जिम में आने वाले लोगों की सुरक्षा बानी रहे। आपको बता दें कि उन्होंने ट्रेनिंग पर आए सभी लोगों को एक ख़ास तरीके का डाइट चार्ट दिया है। जिससे वह हर किसी की इम्युनिटी में इजाफा होता हुआ देखना चाहते हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…