बेटियों को उनका सम्मान और अधिकार दिलाने के लिए हरियाणा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। जिले के गांवों में अब जल्दी घर के बाहर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगी देखी जाएगी। पहले की रूढ़िवादी परंपरा और मानसिकता से हटकर अब बेटियों के नाम से घर की पहचान होगी। इसके लिए जिला प्रशासन की पहल पर ग्राम पंचायत इस शुरुआत के लिए आगे आई है।
बता देंगी फरीदाबाद उपमंडल के एसडीएम जितेंद्र कुमार लगातार इस मुहिम को सफल बनाने के लिए प्रयासरत है। बता दें कि पहले चरण में 4 गांव चिन्हित किए गए हैं। यह 4 गांव हैं फरीदपुर राजपुर कला, दद्दा सिया और नौचाली इस नई मुहिम को लेकर ग्रामीणों और गांव वासियों को भी जागरूक किया जा रहा है। बता दें कि प्रशासन का ऐसे गांव पर भी फोकस है जहां लिंगानुपात कम है।
हरियाणा में बेटों के मुकाबले बेटियों की संख्या काफी कम पाई जाती है इसीलिए कई लोग बेटियों को बोझ समझ बैठते हैं। इस गलत और रूढ़िवादी मानसिकता को नकारते हुए प्रशासन अपनी ओर से बेटियों को उनका सम्मान दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। इस नई मुहिम से उम्मीद की जा रही है कि नेम प्लेट से बेटियों को लेकर ग्रामीणों की सोच में परिवर्तन होगा।
इतना ही नहीं सरकार द्वारा दिए गए “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के नारे सिर्फ नारे ही नहीं रहेंगे बल्कि असल जीवन में भी इन पर अमल किया जाएगा। फरीदपुर की सरपंच सविता कौशिक का कहना है की बेटियों के नाम की नेम प्लेट घरों के बाहर लगवानी जल्द ही शुरू की जाएगी। इस प्रक्रिया के बारे में अधिकारियों से चर्चा की जा चुकी है और जल्दी अभियान शुरू किया जाएगा।
वहीं फरीदाबाद के एसडीएम जितेंद्र कुमार का कहना है सरकार द्वारा चलाई गई नीतियों खूब दिखाई दे रहा है। इस नई मुहिम के तहत प्रथम चरण में 4 गांव चिन्हित किए गए हैं। जहां पर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगाई जाएगी ऐसा करने से समाज में बेटियों का योगदान और महत्व ग्रामीणों को भलीभांति समझाया जाएगा।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…