बेटियों को मौक़ा मिले तो बेटों को मीलों पीछे छोड़ सकती हैं बेटियां। साहस, हुनर, कला और द्रढ़ संकल्प की जब बात आती है तो बेटियों को कोई मात नहीं दे सकता। हरियाणा के फतेहाबाद की एक 11 साल की मासूम बेटी ने साहस और पराक्रम की ऐसी ही मिसाल पेश की है। दरअसल, इन दिनों पंजाब और हरियाणा के हज़ारों किसान दिसंबर की सर्द रातें सड़कों पर बिताने को मजबूर हैं।
किसानों का मानना है कि केंद्र द्वारा जो कृषि अध्यादेश पारित किए गए हैं वे किसानों के हित में नहीं बल्कि पूंजी पतियों की जेब भरने वाले हैं। इतना ही नहीं, किसानों को हर राज्य से समर्थन मिल रहा है। साथ ही, अब विविध क्षेत्रों के अन्नदाता भी आंदोलन का हिस्सा बनते जा रहे हैं। ऐसे में, फतेहाबाद का एक मामूली किसान जब अपनी मांग सरकार तक रखने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर डटा तो पीछे से उनके बच्चे उनकी गैरमौजूदगी में खेतीबाड़ी संभाल रहे हैं।
बता दें कि हरियाणा में सिर्फ बेटे ही नहीं, बेटियां भी खेतों में सिंचाई से लेकर अन्य काम काज कर रही हैं। फतेहाबाद में 11 साल की बेटी ने अपने पिता की गैरमौजूदगी में खेती-बाड़ी कर रही है। पूरे दिन अपनी माँ और भाईओं के साथ खेती करवा कर रात में घर लौटी बेटी ने जब यह बात अपने पिता को फ़ोन पर बताई तो पिता मन बेटी के लिए प्रेम से गया और प्रेम से गदगद हो गया।
घरवालों से बात कर पता लगाया गया कि बेटी का नाम प्रिय है उसकी उम्र मात्र 11 साल है। पूछने पर प्रिय ने बताया कि उसके पापा आंदोलन में गए हैं और उसने खेत में सींचाई करने के लिए पहले नाकाबंदी की और फिर ठंड में भी कस्सी लेकर खेतों में डटी रही।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…