Categories: CrimeFaridabad

35 साल से हरियाणा के मेवात में हुलिया बदलकर रह रहा था यह पुलिस कर्मी , जानिए क्या है पूरा मामला

दिन रात अपनी जान जोख़िम में डाल कर हमारी रक्षा के लिए हर नाके पर तैनात रहती है । शहर के लोगो की रक्षा कर पुलिस हमेशा एक मिसाल पेश करती है ।देश की बेटी की सुरक्षा के लिए वेश बदलकर रहा एक पुलिसकर्मी।

35 साल से हरियाणा के मेवात में हुलिया बदलकर रह रहा था यह पुलिस कर्मी , जानिए क्या है पूरा मामला35 साल से हरियाणा के मेवात में हुलिया बदलकर रह रहा था यह पुलिस कर्मी , जानिए क्या है पूरा मामला

दिल्ली पुलिस ने एक 15 साल की नाबालिग लड़की को तलाशने के लिए बिल्कुल फिल्मी अंदाज में लुक बदला और आरोपित के साथ पीड़िता को बरामद कर दिया। अब मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस की जमकर तारीफ हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी दिल्ली के रजौरी गार्डन इलाके से अगवा हुई 15 साल की एक नाबालिग लड़की को छुड़ाने के लिए पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन थाने के दो पुलिसकर्मियों ने मेवात जाकर 35 दिनों तक वहां स्थानीय लोगों की तरह हुलिया बदला।

35 साल से हरियाणा के मेवात में हुलिया बदलकर रह रहा था यह पुलिस कर्मी , जानिए क्या है पूरा मामला35 साल से हरियाणा के मेवात में हुलिया बदलकर रह रहा था यह पुलिस कर्मी , जानिए क्या है पूरा मामला

उनकी कोशिश कामयाब रही और आखिरकार 35 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद वे नाबालिग को ढूंढ़ने पाने में सफल रहे। बच्ची को बदरपुर बॉर्डर के पास से बरामद कर लिया गया है। इसके साथ ही नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब आरोपित के मां-बाप की तलाश में जुटी है।

यह है पूरा मामला

राजौरी गार्डन थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक ने फर्जी नाम से फेसबुक आइडी बना हिंदू लड़की को प्यार के जाल में फंसाकर पहले घर से भगाया और बाद में शादी का दवाब डाला। युवक अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता इससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपित शोएब खान को बदरपुर बॉर्डर के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया वहीं, लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। इस मामले की जांच में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

लड़की का पता लगाने के लिए पहले नूंह-मेवात इलाके में एक पुलिसकर्मी स्थानीय वेशभूषा में लोगों के बीच करीब 35 दिन रहा और जानकारी एकत्रित करता रहा। पुलिस की मेहनत रंग लाई और आरोपित के साथ ही लड़की तक पहुंचने में कामयाब रही। लड़की के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है, लेकिन इस संबंध में पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है।

पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त दीपक पुरोहित ने बताया कि 23 अक्टूबर को एक शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है। इसके बाद मामला दर्ज कर इंस्पेक्टर अनिल शर्मा के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गई। जांच के क्रम में पुलिस ने लड़की के फेसबुक, मैसेंजर व वाट्सएप की छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस को पता चला कि एस के सिन्हा नाम के फेसबुक अकाउंट से लड़की को बराबर मैसेज भेजे गए थे। इसके बाद पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया तो पाया कि यह फेसबुक अकाउंट फर्जी नाम से है और इसे शोएब खान नामक युवक चला रहा है। साथ ही पुलिस को पता चला कि शोएब खान नूंह-मेवात के गोविंदगढ़ का रहने वाला है। पुलिस टीम जब वहां पहुंची तबतक शोएब के साथ उसके सभी रिश्तेदार फरार हो चुके थे। वहां की भाषा पुलिसकर्मियों को समझ नहीं आने के कारण छानबीन में काफी दिक्कतें हो रही थी। इसके बाद हेडकांस्टेबल शौकत अली को जानकारी एकत्र करने की जिम्मेदारी दी गई।

शौकत अली स्थानीय वेशभूषा में लोगों के बीच रहने लगे और शोएब व लड़की के बारे में जानकारी एकत्रित करनी शुरू की। इस दौरान एसआइ प्रकाश कश्यप व हेडकांस्टेबल शौकत अली ने कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। छानबीन के दौरान 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली गई। तभी पुलिस को पता चला कि लड़की बदरपुर बॉर्डर इलाके में है। इसके बाद एसआइ प्रकाश कश्यप व हेड कांस्टेबल शौकत अली ने करीब तीन सौ ऑटो, टुक टुक सेवा के चालक से पूछताछ की और लड़की का फोटो दिखाकर जानकारी एकत्रित करने की कोशिश की। साथ ही फरीदाबाद से लेकर बदरपुर तक लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

इसके अलावा बदरपुर के सैकड़ों घरों में पुलिस ने दस्तक दी और लड़की का फोटो दिखाकर पता करने का प्रयास किया। अंत में पुलिस को फरदीन सिद्दीकी नामक शख्स मिला जिसने लड़की को सी-ब्लॉक बदरपुर एक्सटेंशन के पास छोड़ा था। इसके बाद पुलिस ने बदरपुर एक्सटेंशन के हर घर में दस्तक दी और अंत में लड़की को 8 दिसंबर को बरामद कर लिया। लड़की के सकुशल बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपित शोएब को भी 9 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया।

शोएब ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने एस के सिन्हा नाम से फेसबुक आइडी बना रखी है, जिसमें 4 हजार 845 लोग जुड़े हुए हैं। लड़की को भी इसने फेसबुक पर फ्रेंड बनाया और बात करनी शुरू की। इसके बाद आरोपित 22 अक्टूबर को दिल्ली आया और लड़की पर शादी का दवाब डालने लगा। साथ ही लड़की को घर से भगाकर बिहार के मुजफ्फरपुर में अपने दोस्त सौरव के पास पहुंचा। इसके अगले ही दिन उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अपने दोस्त शिवम के पास पहुंचा। आजमगढ़ में शिवम ने इनके रहने का इंतजाम किया। 26 अक्टूबर को दोनों फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन पहुंचे और ऑटो से बदरपुर बॉर्डर जाने के लिए निकले। लड़की द्वारा शादी का विरोध करने पर बदरपुर बॉर्डर पर ऑटो में उसे अकेला छोड़कर आरोपित फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपित शोएब का साथ उसके माता-पिता ने भी दिया था। साथ ही लड़की के साथ शोएब की जबर्दस्ती शादी करना चाह रहे थे, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए। अब पुलिस आरोपित के माता-पिता की भूमिका की जांच में जुटी हुई है। साथ ही आरोपित का साथ जिन दोस्तों ने दिया है उनसे भी पूछताछ की जाएगी।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

1 month ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

1 month ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

1 month ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

1 month ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

1 month ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

1 month ago