संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां स्कूलों को आदेशानुसार बंद करवा दिया गया था।वही हरियाणा के विभिन्न जिलों में सोमवार से सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को खोलने की मंजूरी दी जा चुकी थी। वही स्कूल में आने वाले विद्यार्थियों में केवल दसवीं और बारहवीं यानी कि बोर्ड कक्षा के छात्र-छात्राएं ही शामिल हुए। संक्रमण के कारण स्कूल आने वाले सभी छात्रों को फेस मास्क पहनकर रखना अनिवार्य था।
वहीं फरीदाबाद जिले की बात करें तो सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को खोल दिया गया है। यहां भी केवल बोर्ड क्लास के छात्रों के लिए ही स्कूल आने की अनुमति दी गई थी
और स्कूल आने- जाने का समय लगभग 10:00 से 3:00 बजे तक तय किया गया। स्कूल आने वाले सभी छात्र-छात्राओं का प्रवेश द्वार पर ही हाथ सेनीटाइज करवाया गया। इतना ही नहीं सभी छात्रों को फेस मास्क पहनकर रखने की सख्त हिदायत भी दी गई।
वही लगभग 3 महीने बाद स्कूल खोलने की खुशी से जहां छात्र झूम उठे थे। वही छात्रों का कहना था कि 3 महीने बाद स्कूल खोलने से वह खुश तो है लेकिन बार-बार संक्रमण के कारण स्कूल बंद होने की आशंका से वह अपनी पढ़ाई में पूरी तरह से मन नहीं लगा पा रहे हैं।
वहीं छात्रों का कहना था कि महीनों बाद स्कूल खुलने से उन्हें एक बार फिर अपनी सिलेबस को रिवाइज करने में मशक्कत का सामना करना पड़ेगा। उन्हें पहले से अधिक समय भी अपनी पढ़ाई के लिए देना होगा ताकि पिछले दिनों जो पढ़ाई अधूरी रह गई थी उन्हें भी पूरा किया जा सके।
प्रशासन के आदेश के मुताबिक 9वीं व 11वीं के छात्रों के लिए 21 दिसंबर से स्कूल खोले जाएंगे। किसी भी लक्षण वाले छात्र व शिक्षको को कोविड-19 जांच कराना अनिवार्य होगा।
राज्य सरकार ने प्रदेश में 21 सितंबर से स्कूल खोल दिए थे। इसके तहत कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों को स्कूल आने की अनुमति दी गई थी, लेकिन नवंबर महीने कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी। वहीं प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार स्कूलों से शिक्षकों व छात्रों के भी संक्रमित होने के मामले सामने आने लगे। इसके बाद सरकार ने 20 नवंबर को स्कूल बंद रखने के आदेश दे दिए थे।
कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करनी होगी। स्कूल आने वाले सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। कोरोना के बिना लक्षण वालों को ही परिसर में प्रवेश मिलेगा। बिना लक्षण वाले शिक्षकों व विद्यार्थियों के कोरोना टेस्ट की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय अफसरों के साथ मिलकर करनी होगी, निगेटिव रिपोर्ट वाले छात्रों को ही स्कूल आने की अनुमति देें।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…