मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती- यह बात अब सिर्फ गाने की पंक्ति ही नहीं रह गई है बल्कि सच्चाई का रूप ले चुकी है। मध्य प्रदेश के एक किसान की जिंदगी रातोंरात बदल गई। मध्य प्रदेश के किसान लखन यादव ने ₹200 में लीज पर जमीन ली थी और इसी की बदौलत और रातों रात मालामाल हो गए। अपनी किस्मत पर खुद लखन यादव को यकीन नहीं होता।
पहचान फरीदाबाद की रिपोर्ट के अनुसार 45 वर्षीय लखन यादव को अपनी जमीन पर 60 लाख के हीरे मिले हैं। पहचान फरीदाबाद ने लखन यादव से बात करके इस बात का पता लगाया कि उन्होंने जो कंकड़ खोदा वह 14 पॉइंट 9 8 कैरेट का हीरा निकला। बता दें कि 5 दिसंबर 2020 को 60. 6 लाख रुपए की नीलामी में यह 14.98 कैरेट का हीरा किसी और की झोली में जा गिरा।
लखन यादव का कहना है कि उन्होंने उस कंकड़ से जब धूल झाड़ी तो वह इसे असली हीरा होने की पुष्टि के लिए जिला हीरा अधिकारी के पास ले गए यादव को खुद अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ इसलिए दो जगह से उन्होंने उस हीरे की पुष्टि करवाई। यादव का कहना है कि इन पैसों से वह अपने चार बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा और थोड़ी फिक्स्ड डिपॉजिट करवाएंगे।
बता दें कि यादव बहुत ही छोटे परिवार से आते हैं जहां आर्थिक परेशानियों का सामना भी उनको करना पड़ता है। उनका परिवार उन कई लोगों में से एक है जिन्हें पन्ना नेशनल पार्क से निकाला गया था। इस दौरान कई गांवों को ट्रांसफर किया गया था। इतना ही नहीं मुआवजे के पैसे का इस्तेमाल 2 हेक्टर जमीन और 12 वैसे खरीदने के लिए यादव ने किया और अब हीरा मिलने से वह अपने बच्चों को एक बेहतर भविष्य देने की पूरी कोशिश करेंगे ऐसा यादव का कहना है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…