फरीदाबाद शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के अनेकों वादे सरकार, प्रशासन और नगर निगम द्वारा किए गए। यह सभी वादे कुछ हद तक सफल रहे पर कई वजहों के कारण यह वादे अधूरे रह रहे हैं। फरीदाबाद के स्मार्ट सिटी बनने का सपना अभी अधूरा और अपूर्ण है। फरीदाबाद शहर को स्मार्ट बनाने के लिए जिस नीति और बजट को लेकर काम चल रहा था। अब उसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से बदलाव के आदेश आए हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड को चल रहे विकास कार्यों का बजट कम करने के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कई विकास कार्य के बजट में कटौती करते हुए नए बजट प्रस्तावित किए हैं। जाहिर सी बात है कि डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स में बजट कम होने के कारण फरीदाबाद की स्मार्टनेस में कहीं न कहीं कमी जरूर आएगी। बता दें कि फिलहाल फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टीम ने 9 विकास कार्यों के बजट में 20-20 करोड़ रुपए की कटौती की है जिसमें हॉर्टिकल्चर ग्रीनर पर तो पैसा कम किया ही गया है साथ ही रोड और स्ट्रांग वाटर ड्रेनेज को लेकर भी बजट में काफी कटौती हुई है।
बता दें कि फरीदाबाद स्मार्ट और हरा भरा शहर बनाने के लिए पहले चरण में शहर के १२६७ एकड़ एरिया को चिन्हित किया गया था जिसमें बड़खल विधानसभा क्षेत्र फरीदाबाद और तिगांव विधानसभा भी शामिल थे। इस एरिया में गांव, स्लम, सेक्टर, रेलवे स्टेशन, इंडस्ट्रियल एरिया इंक्लूडेड है। इतना ही नहीं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में बडकल झील, सेक्टर 21d, सेक्टर 21b, फतेहपुर चंदीला, संत नगर, सेक्टर 19, फरीदाबाद रेलवे स्टेशन व अतरौली गांव को स्मार्ट करने और सौंदर्य करण पर बड़े स्तर पर काम चल रहा है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त शहर के अंदर 300 करोड़ रुपए से ज्यादा के विकास कार्य चल रहे हैं पर अब क्योंकि हरियाणा मुख्यमंत्री द्वारा बजट में कटौती का आदेश दिया गया है तो हॉर्टिकल्चर में 4 करोड़ रुपए, लैंडस्कैपिंग पर 4.50 करोड़ और इलेक्ट्रिकल वर्क पर 3 करोड़ रुपए बचाए जाएंगे।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…