दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने अपने बेटे के इंसाफ के लिए हर दरवाज़ा खटखटाया पर अभी तक पिता और बहनों को निराशा ही हाथ लगी। परिवार की परेशानियां ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले बहनों ने अपने इकलौते भाई को खोया और अब पिता की तबियत खराब होने से परिवार का सुख-चैन छिन गया है।

पहले ही परिवार का कानूनी व्यवस्था और कोर्ट की प्रणाली से विशवास उठ गया था पर अब नियति को कुछ और ही पसंद है। बेटे की मौत के बाद परेशानियों और दुख के सागर में पहले ही सिंह परिवार की कश्ती गोते खा रही थी और अब सुशांत के पिता के.के सिंह बीमार हो गए हैं। सुशांत के पिता के.के सिंह इन दिनों अपनी बड़ी बेटी रेनू और दामाद ओ.पी सिंह के फरीदाबाद स्थित निवास पर रहे हैं।
तबियत में आयी अचानक तबदीली से बेटी रेनू ने बिना किसी लापरवाही बरते, उनको तुरंत अस्पताल में भर्ती करवा दिया। इस समय फरीदाबाद के एशियन अस्पताल में भर्ती हैं। सभी डॉक्टर्स उनका खास खयाल रख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सुशांत के फैंस पहले उनके इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे थे और अब उनके पिता की सलामती और जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं।
बता दें कि अभी भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर असमंजस बरकरार है और शायद यही वजह है कि उनके फैंस भी काफी निराश हैं। पहले सुशांत के फैंस को इंसाफ की उम्मीद थी और पूरे मामले ने तूल पकड़ा हुआ था पर अब मामले में ढिलाई के कारण इंसाफ में देरी हो रही है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…