HomeLife StyleHealthकोरोना से वंचित ग्रामीण क्षेत्रों में दबे पावं वायरस ने दी दस्तक,...

कोरोना से वंचित ग्रामीण क्षेत्रों में दबे पावं वायरस ने दी दस्तक, अब जिम्मेदारी का ठीकरा किसके सर

Published on

अभी तक कोरोना वायरस से ग्रामीणों को इससे जुड़ी जगहों को कोरोना वायरस के संक्रमण से अछूता माना जा रहा है। लेकिन बावजूद बुधवार को फरीदाबाद में दो नए कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है।

हैरानी की बात यह है कि दोनों ही मामले ग्रामीण क्षेत्रों से पाए गए है। दोनों ग्रामीण वासियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि ने इस भ्रम को तोड़ दिया है कि सरकार द्वारा द्वारा ग्रामीणों को इस वायरस से बचाने में मदद मिली है।

गौरतलब, फरीदाबाद में एक दिन में आए दो नए केस के बाद संक्रमित। की संख्या में इजाफा हुआ है और अब यह आंकड़ा 119 तक पहुंच चुका है। दोनों ही केस ग्रामीण क्षेत्रों से है, जिस बात ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार ने लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है।

आपको बताते चले कि फरीदाबाद में बुधवार को दो नए मरीजों में से एक मुजेसर गांव से है। बताया जाता है कि इस मरीज की स्थिति पहले से ही खराब चल रही है। टेस्ट करवाने पर वह पॉजीटिव पाए गए। जबकि दूसरा मरीज झाड़सैंतली के पास कैली गांव के साथ लगते मोहला गांव से है।

फरीदाबाद जिला के कोरोना नोडल अधिकारी डा. रामभगत ने मीडिया को जारी हैल्थ बुलेटिन में जानकारी देते हुए बताया कि जिला में अब तक 6465 यात्रियों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 1685 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 4776 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 6346 होम आइसोलेशन पर हैं। अब तक 5954 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 5513 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 322 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 119 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

जिनमें से 55 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा तीन पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। इसी प्रकार ठीक होने के बाद 57 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक यह वायरस फरीदाबाद में चार मरीजो की जीवन लीला समाप्त करने में सक्षम हो चुका है।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...