महामारी के दौर मे हर कोई एक दुसरे से दूर हो चुका है, इसका कारण है लगातार बढ़ता संक्रमण और सामाजिक दूरी का पालन। देश भर में जिस तरीके से बिमारी का संक्रमण फैला है उसकी रोकथाम के लिए सरकार ने कमर कसी हुई है।
बात की जाए फरीदाबाद की तो हमारे क्षेत्र में बिमारी का संक्रमण काफी तेजी से फैला है ऐसे में जिला प्रशासन के ऊपर जोर बना हुआ है कि आखिर कैसे महामारी पर नियंत्रण पाया जा सके। 2020 में आई वैश्विक महामारी ने पूरे भारत में हड़कंप मचाया हुआ है।
पर 2021 के साथ लोगों की उम्मीदें बंधी हुई हैं कि आगामी वर्ष पूरे विश्व के लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा। अब बात की जाए नववर्ष में मनाए जाने वाले जश्न की तो उसको लेकर संशय बरकरार है। पूरे फरीदाबाद में नए साल पर लोग धूम मचाते थे और बड़ी बड़ी पार्टियों और दावतों का आयोजन किया जाता था।
इस साल बिमारी के चलते लोगों के न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर प्रश्न चिन्ह लग चुका है। ऐसे में हाल फिलहाल फरीदाबाद कार्य प्रणाली ने नए साल की तैयारियों को लेकर अपनी ओर से एक फरमान निकाला है। आपको बता दें कि हर बार जहां नए साल की दावत में महमानों का जमावड़ा लगा रहता है।
पर इस बार सरकार द्वारा कम से कम लोगों को दावतों में सम्मिलित किए जाने की बात की जा रही है। इस बार रेस्टोरेंट और बड़े बड़े कैफे में होने वाली दावतों में केवल 100 से 200 लोगों को ही सम्मिलित होने की इजाज़त दी जाएगी।
वहीं अगर कोई खुले मैदान में नववर्ष मनाना चाहता है तो इसके लिए इजाज़त लेनी पड़ेगी। मैदान में 500 लोग एक साथ इकट्ठे हो सकते हैं और नए साल का जश्न मना सकते हैं। इस साल महामारी के चलते हर किसी ने एकदूसरे से दूरी बना ली थी।
सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए हर कोई एक दुसरे से कट गया था। बिमारी के संक्रमण का असर इस बार त्योहारों पर भी दिखा। इस बार त्योहारों के रंग फीके रहे और जनता ने भी संक्रमण से बचने के लिए खुद पर अंकुश लगाकर रखा है। ऐसे में अब नए साल के उत्सव पर बिमारी की गाज को संभालते हुए जिला प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…