अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के गांव गौहपुर में केन्द्र सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों कृषि अधिनियमों के बारे में विस्तृत चर्चा की और बिल को लेकर किसानों की राय जानी।
श्री बबली ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि बिल किसानों के हित में। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसान हितैषी हैं और किसानों के हितों को ध्यान में रखकर ही इन्होंने ये कृषि अधिनियम लागू किए हैं। पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली ने इस बिल के विरोध में धरने पर बैठे किसानों को इस बिल की बारीकियों को पढऩे और समझने का आग्रह किया।


उन्होंने कहा कि किसानों का अगर किसी बात को लेकर विरोध है और इस बिल में कोई खामियां भी हैं, तो एक संयुक्त कमेटी का गठन कर सरकार से वार्ता करनी चाहिए। ताकि लम्बे समय से चल रहे इस विरोधाभास को खत्म किया जा सके और देश में शांति का माहौल कायम किया जा सके।
श्री बबली ने किसानों से अपील की, कि किसी तरह के बहकावे में न आकर बिल की बारीकियों का अध्ययन करें और जानें इससे क्या नुकसान एवं फायदे होंगे। इस मौके पर स्थानीय किसानों ने बिल को लेकर अपनी-अपनी राय भी उनसे सांझा की और अधिकतर किसानों ने बिल को लेकर सहमति प्रदान की।
कुछ ने एमएसपी व कुछ अन्य बिन्दुओं पर लेकर थोडा विरोध जताया, मगर कुछ संशोधनों के बाद इस बिल को लागू करने पर वो भी राजी नजर आए। इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण प्रवीण, देसराज, नानक, शेर सिंह, भजनलाल, गोविंद, इस्लाम आदि मौजूद रहे।
हरियाणा सरकार के विकास एवं पंचायत विभाग ने ग्रामीण इलाकों के विकास को रफ्तार देने…
हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच सड़क संपर्क को और बेहतर बनाने के लिए…
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बिगड़ती हवा की गुणवत्ता के बीच ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान का तीसरा…
फरीदाबाद अब स्वच्छता और नागरिक सुविधाओं के क्षेत्र में एक और बड़ा कदम उठाने जा…
फरीदाबाद सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों के नजदीक पहुंचाने के उद्देश्य से आयुष्मान…
फरीदाबाद ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-76 स्थित नेक्स्ट डोर शॉपिंग मॉल के सामने की सर्विस रोड…