Categories: Politics

ये उपवास नहीं बकवास है, भाजपा पर फ़िर एक बार इनलो पार्टी के अभय चौटाला ने कसा तंज ।

इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव एवं विधायक अभय सिंह चौटाला ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित निवास पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के गलत निर्णयों के कारण आज किसान अपने हकों के लिए आंदोलन करने पर मजबूर है। भाजपा सरकार कैसे हरियाणा और पंजाब के लोगों की एकता में मतभेद पैदा किए जाए और कैसे छोटे और बड़े भाई को लड़ाया जाए, उसके लिए एक दिन का उपवास रखती है, ये उपवास नहीं ये बकवास है।

2016 में सुप्रीम कोर्ट के हरियाणा के पक्ष में निर्णय आने के बाद एसवाईएल के निर्माण लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सभी दलों के लोग राष्ट्रपति से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा लेकिन आज पांच साल से ऊपर का समय हो गया है, अभी तक प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री ने मिलने तक का समय नहीं दिया है।

ये उपवास नहीं बकवास है, भाजपा पर फ़िर एक बार इनलो पार्टी के अभय चौटाला ने कसा तंज ।ये उपवास नहीं बकवास है, भाजपा पर फ़िर एक बार इनलो पार्टी के अभय चौटाला ने कसा तंज ।

इनेलो नेता ने कहा कि अगर भाजपा सरकार को एसवाईएल नहर की चिंता होती तो अब तक नहर का निर्माण करवा दिया होता। उन्होंने कहा कि सरकार उपवास थोड़ी करती है, सरकार फैसला लागू करती है। आज भी अगर मुख्यमंत्री इस मुद्दे पर गंभीर हैं तो जल्द से जल्द विधान सभा का सत्र बुला कर दो लाइन का प्रस्ताव केंद्र की सरकार को भेज कर मांग करे कि केंद्र की एजेंसी द्वारा एसवाईएल नहर का निर्माण किया जाए।

भाजपा की हमेशा लोगों को आपस में लड़ा कर उन्हें कमजोर करने की नीति रही है जिसके तहत आज भी आपसी विवाद पैदा कर लोगों का ध्यान बांटना चाहती है ताकि किसानों के आंदोलन को कमजोर किया जा सके। अगर मुख्यमंत्री को पानी की चिंता होती तो दादूपुर नलवी नहर, जिस पर प्रदेश के 350 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं, उसे बंद करने के बजाय थोड़ा पैसा और खर्च करके प्रदेश के तीन जिलों को आत्मनिर्भर बना सकते थे।

इनेलो नेता ने कहा कि असल मायने में एसवाईएल को लेकर चौधरी देवी लाल ने पहले प्रयास किए उसके बाद कोर्ट में मामला जाने के बाद ओम प्रकाश चौटाला ने प्रयास किए और हरियाणा के हक में फैसला आया लेकिन उस समय की पंजाब में कांग्रेस की सरकार ने विधान सभा में बिल लाकर सभी पानी के समझौते रद्द करके राष्ट्रपति को भेज दिए थे। उन्होंने कहा कि इनेलो पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करवाने के लिए 2016 से लेकर 2018 तक पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन और जेल भरो आंदोलन किए और प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिए लेकिन तब भाजपा ने एसवाईएल पर कोई सुध नहीं ली।

पत्रकार वार्ता के दौरान उनका इस्तीफा देने के सवाल का जवाब देते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उनकी रगों में चौधरी देवी लाल का खून है, अगर आप सभी पत्रकार एक स्वर में इस्तीफा देने के लिए कहो और उससे किसान आंदोलन को मजबूती मिलती है तो अभी विधान सभा जा कर इस्तीफा दे दूंगा।

भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा किसान आंदोलन को समर्थन दिए जाने के सवाल पर कहा कि परमात्मा ने उनको सद्बुद्धी दी है, हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा विपक्ष पर दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल पर कहा कि पहले ये कपड़े उतार कर प्रदर्शन करते थे लेकिन जब वो कृषि मंत्री थे, तब एक दिन भी विधान सभा में एसवाईएल का जिक्र नहीं किया।

उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन में जब देश की जीडीपी गिर गई थी तब केवलमात्र किसान ही था जिसने जीडीपी को जिंदा रखा और देश को खुशहाल बनाए रखा। इनेलो पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस आंदोलन में किसानों के साथ धरने पर कंधे से कंधा मिला कर लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब किसान और ज्यादा मजबूत होकर भारी संख्या में आंदोलन में भाग लेंगे और केंद्र सरकार को लाए गए तीनों काले कानूनों को वापिस लेने पर मजबूर होना पड़ेगा।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

Special Child को पढ़ाने के लिए Faridabad में होगा यह काम, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

शिक्षा पाने और ज्ञान अर्जित करने का अधिकार सभी बच्चो का होता है, अब चाहे…

21 hours ago

Faridabad के इस स्टेडियम में बनेगा बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट, FMDA ने शुरू की तैयारियाँ 

आए दिन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश…

21 hours ago

Haryana के इस नगर के लोगों को मिलेगी उत्तराखंड के लिए सीधी ट्रेन, यहाँ जाने ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी 

प्रदेश के जो लोग ट्रेन से उत्तराखंड आते जाते रहते है, यह खबर उनके लिए…

23 hours ago

Haryana की सोनी ने तोड़ा एशिया का रिकॉर्ड, यहाँ जानें आख़िर कौन है यह सोनी 

इन दिनों प्रदेश की सोनी एशिया का रिकॉर्ड तोड़कर पूरे में चर्चा का विषय बनी…

23 hours ago

Haryana की कुछ ऐसी डरावनी जगह, जहां कर सकतें हैं आप एडवेंचर,जल्दी से यहां देखें लोकेशन 

अगर आप निडर है और कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं।लेकिन आपकों कोई जगह नहीं मिल…

23 hours ago

Faridabad वासियों को ज़रूर देखना चाहिए ये संग्रहालय, लोकेशन NCR के है बेहद पास

अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपकों…

2 days ago