फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त और संयुक्त आयुक्त ने एक दूसरे के खिलाफ खेमा खोल लिया है। निगम मुख्यालय में चल रहे सिंडिकेट बैंक पर टैक्स वसूली के मुद्दे को लेकर एक दूसरे के आमने सामने खड़े हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ जहां निगमायुक्त यश गर्ग द्वारा बिना टैक्स वसूली के बैंक को खोलने के आदेश दिए जा चुके हैं।
वहीं संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान का कहना है कि निगमायुक्त ने अपने फैसले को बिना किसी के संज्ञान में लाकर पारित कर दिया। संयुक्त आयुक्त का कहना है कि नगर निगम में सिंडिकेट बैंक ने जगह घेर रखी है और वह निगम का बकाया चुका पाने में असमर्थ हैं।
ऐसे में जॉइंट कमिश्नर प्रशांत अटकान का कहना है कि अगर बैंक की जगह निगम कार्यालय की उस जमीन को किसी और को किराये पर दिया जाता है तो उससे निगम को ही फायदा होगा। आपको बता दें कि नगर निगम काफी समय से कर्जे में डूबा हुआ है।
ऐसे में अगर बैंक के स्थान पर निगम कार्यालय की उस जमीन को किसी और को भाड़े पर जाता है तो इससे निगम की आय में इजाफा होगा। आपको बता दें कि नगर निगम पिछले लंबे समय से सवालों के कठघरे में घिरा हुआ है। ऐसे में नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली भी बहुत कम कर पा रहा है।
जब सिंडिकेट बैंक से बकाया नहीं मिला तो संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान ने पूरे मामले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बैंक को सील करने के आदेश दिए थे। पर बैंक चालकों द्वारा निगमायुक्त को पत्र भेजे जाने के बाद बैंक को पुनः शुरू कर दिया गया।
ऐसे में संयुक्त आयुक्त प्रशांत अटकान ने आरोप लगाया है कि निगमायुक्त यश गर्ग द्वारा बैंक को पुनः खोले जाने को लेकर किसी भी तरह की सूचना जारी नहीं की गई थी।
नगर निगम महकमे से लापरवाही की ख़बरों के आने का सिलसिला अब आम हो गया है। आए दिन निगम कार्यालय से अजब गजब ख़बरें सामने आती रहती हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि नगर निगम से सभी ठेकेदार तिलमिलाए बैठे हैं और अब निगम के आला कमान अधिकारी भी प्रणाली से रोष खा रहे हैं।
निगम में चल रही अंतर कलह पर विराम नहीं लग पा रहा है। अब बड़े अधिकारी भी एक दूसरे के खिलाफ खेमा खोले बैठ गए हैं। अगर हाईकमान अधिकारी ही विकास कार्यों का दामन छोड़ एकदूसरे से भिड़ते बैठेंगे तब तक फरीदाबाद की तरक्की होना मुश्किल है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…