26 गांवों को नगर निगम में समाहित करने के लिए पहले ही लोगों ने काफी पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया था। गांववालों का मानना है कि नगर निगम गांव का सुधार नहीं बल्कि उनको नरक से भी बदतर बना देगा। इतना ही नहीं गांववालों का यहां तक मानना है कि खुद की स्थिति सुधार पाने में फेल हुआ नगर निगम गांवों में किसी प्रकार का कोई सुधार कार्य कर ही नहीं सकता।
अभी 26 गांवों का मुद्दा थमा नहीं और अब नगर निगम 31 गांवों को नगर निगम में अब 31 गांवों को शामिल किया जाएगा। साथ ही इसका स्थाई प्रारूप भी तैयार किया जाएगा। नगर निगम में कौन-कौन से गांव शामिल किए जाएंगे इसे लेकर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, मंडल आयुक्त संजय जून, नगर निगम आयुक्त डॉ यश गर्ग, उपायुक्त यशपाल यादव के बीच बुधवार को संजय जून के निवास पर चर्चा हो चुकी है।
बता दें कि पहले दिन 26 गांवों को नगर निगम में शामिल करने की योजना तैयार की गई थी। उन गांवों के सरपंच और ग्रामीणों ने इस बात का पुरजोर विरोध किया था। जिसके बाद इन गांवों की सूची से कुछ गांवों को हटा दिया गया था। जिन गांवों को सूची से बाहर किया गया है उनमें ज्यादातर खंड बल्लभगढ़ पृथला विधानसभा क्षेत्र के बताए गए हैं।
हाल ही में बनाई गई नई सूची में फरीदाबाद और तिगांव खंड के गानों को शामिल किया गया है। बता दें कि यह गांव ज्यादातर तिगांव विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। इस बार सरकार किसी प्रकार की कोई लापरवाही बरतना नहीं चाहती इसीलिए नगर निगम में 31 गांवों को शामिल किए जाने के कारण जिला परिषद और पंचायत समितियों का पुनर्गठन भी किया जाएगा।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…