UP: योगी आदित्यनाथ ने पैकेज की घोषणा के 24 घंटे के भीतर ही उद्यमियों को सौंपा चेक :- वैश्विक महामारी से निपटने के अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार भी अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसके तहत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को शुरू हुए ऋण मेले के दौरान सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) से जुड़े उद्यमियों को चेक सौंपे।
केंद्र द्वारा किए गए आर्थिक पैकेज की घोषणा के 24 घंटे के भीतर, मुख्यमंत्री योगी ने यूपी में एमएसएमई क्षेत्र के 56,754 उद्यमियों को ऋण में 2,000 रुपये से 2 करोड़ रुपये तक के ऋण वितरित किए।
केंद्र से आर्थिक पैकेज की घोषणा के बाद, लॉकडाउन की अवधि के दौरान भी यूपी पहला ऐसा राज्य है जिसने इतनी बड़ी मात्रा में ऋण दिया है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी ने ऑनलाइन दो हजार से लेकर दो करोड़ रुपये तक के ऋण देकर रोजगार संगम ऑनलाइन मेले की व्यापक योजना की शुरुआत की। उद्यमियों को ऋण देने के अलावा, दो लाख लोगों को 56754 इकाइयों से रोजगार की गारंटी मिली है।
वहीं, एमएसएमई सेक्टर में रोजगार देने के लिए युद्धस्तर पर चल रहे सीएम योगी ने एमएसएमई का पार्टनर पोर्टल भी लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने सिंगल-विंडो सिस्टम की तस्वीर भी दिखाई।
सीएम योगी ने कहा कि हम कार्यकर्ताओं और कार्यकर्ताओं को यूपी की ताकत बनाएंगे। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए प्रवासन के कलंक को दूर करने का एक बड़ा अवसर है, इसलिए हम श्रमिकों और श्रमिकों के कौशल को भी बढ़ा रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि हमारी कोशिश है कि दिवाली में चीन से गौरी-गणेश की मूर्तियों को न लाया जाए। गोरखपुर में टेराकोटा में चीन की तुलना में बेहतर मूर्तियां बनाने का कौशल है। हम यूपी में देश का सबसे बड़ा एमएसएमई क्षेत्र बनाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान यूपी में पीपीई किट की 26 इकाइयाँ खड़ी थीं। राज्य में 90 लाख MSME इकाइयां हैं जिनमें छोटे और बड़े शामिल हैं। हमारा प्रयास यूनिट में कम से कम एक नया रोजगार पैदा करना है।
सीएम योगी ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ओडीओपी) पर विशेष ध्यान देकर इस अभियान से जुड़ने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में, ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) ने यूपी के उत्पादों को नई पहचान दी है, और इस उद्यम के साथ-साथ राज्य में प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…