मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ‘डिजिटल हरियाणा’ विज़न, सुशासन दिवस पर दिए गए राज्य स्तरीय पर सुशासन पुरस्कार

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के ‘डिजिटल हरियाणा’ के विजऩ को साकार करने के लिए आज सुशासन दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा 10 राज्य स्तरीय सुशासन पुरस्कार दिए गए।


विजेताओं को यह पुरस्कार उनके संबंधित विभागों में डिजिटल सुधार लाने और राज्य सरकार द्वारा लोगों को समयबद्ध व परेशानी मुक्त तरीके से नागरिक केंद्रित सेवाओं के वितरण के लिए ई-गवर्नेंस को लागू करने के लिए दिया गया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का ‘डिजिटल हरियाणा’ विज़न, सुशासन दिवस पर दिए गए राज्य स्तरीय पर सुशासन पुरस्कार


इसके अलावा, डिजिटाइजेशन की पहल पर आगे बढ़ते हुए कोविड-19 महामारी के संकटकाल में भी लगभग हर विभाग ने दिन-प्रतिदिन के सरकारी कामकाज में सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया ताकि सरल, नैतिक, जवाबदेह, और पारदर्शी शासन (स्मार्ट) सुनिश्चित किया जा सके।
ई-खरीद, ऑनलाइन रिलीज़ ऑर्डर और बिलिंग सिस्टम ईआरपी सॉफ़्टवेयर, जन सहायक मोबाइल ऐप, अंत्योदय सरल, आयुष्मान भारत, ई संजीवनी ओपीडी, टेलीकंसलटेशन जैसे ई-पहलों की शुरुआत करते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि हर व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ पहुंचे और विशेष रूप से कोविड-19 महामारी के दौरान भी हर जरुरतमंद तक मदद पहुंचाई जा सके।


प्रदेश में फसलों की खरीद को सरल बनाने के लिए ई खरीद पोर्टल की शुरुआत करने के लिए खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. दास, सूचना प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक श्री चंद्र शेखर खरे, हरियाणा वेयरहाऊसिंग कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री राजीव रतन और टीम के सदस्य श्री मुनीश चंदन एचएसईएमटी, श्री आशीष जग्गी सलाहकार एमएमटी, श्री अनिल कुमार डेवलपर और श्री परवेज खान वरिष्ठ प्रोग्रामर को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।


सरकारी विज्ञापनों और उनके भुगतान में तेजी और पारदर्शिता लाने के लिए ऑनलाइन रिलीज ऑर्डर और बिलिंग सिस्टम ईआरपी सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री पी.सी. मीणा व विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती वर्षा खंगवाल और श्री प्रदीप कौशल सीनियर तकनीकी निदेशक एनआईसी को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
विविधीकरण और कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए कृषि और किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह, महानिदेशक, बागवानी डॉ. अर्जुन सिंह सैनी और उनकी टीम के सदस्य डॉ. रणबीर सिंह संयुक्त निदेशक , डॉ. मनोज कुंडू संयुक्त निदेशक ,श्री प्रेम चंद संधू उप निदेशक ,डॉ. पवन कुमार उप निदेशक और डॉ. महेन्द्र सिंह विषय विशेषज्ञ को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।


भूजल पुनर्भरण द्वारा पानी की आपूर्ति में वृद्धि करके कृषि का विकास करने के लिए सिंचाई और जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह और टीम के सदस्य श्री सतबीर सिंह कादियान मुख्य अभियंता, श्री सुरेश यादा एसई नारनौल, श्री सतीश जेनेवा एसई झज्जर, श्री अरुण मुंजाल एक्सईएन जेएलएन फीडर, श्री आशुतोष यादव एक्सईएन (एम) नारनौल, श्री संदीप मलिक एसडीओ फीडर, व श्री जयदीप जेई को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।


कोविड-19 सर्वेक्षण के तहत डोर टू डोर सर्वे करने के लिए आशा सर्वेक्षण एप विकसित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, नेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा के परियोजना निदेशक डॉ. प्रभजोत सिंह और टीम के सदस्य डॉ. वीके बंसल निदेशक, एमसीएच, डॉ. चंद सिंह मदन राज्य समन्वयक, कृष्ण लाल प्रशिक्षण और निगरानी समन्वयक, श्री. धीरेंदर प्रोग्रामर आईटी, एनएचएम और श्री अंकुश मित्तल, सॉफ्टवेयर डेवलपर को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
ई-संजीवनी ओपीडी, टेलीकंसलटेशन सेवाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, नेशनल हेल्थ मिशन हरियाणा के परियोजना निदेशक डॉ. प्रभजोत सिंह और टीम के सदस्य श्री सूरजभान कंबोज, डीजीएचएस, डॉ. वी.के.बंसल निदेशक एमसीएच, डॉ. अलका गर्ग उप निदेशक (मातृ स्वास्थ्य), डॉ. अभिषेक सलाहकार, एनएचएम, डॉ. दीपक जूनियर सलाहकार, एनएचएम को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।


आयुष्मान भारत योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा और शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक श्री अशोक कुमार मीणा, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की महानिदेशक सुश्री अमनीत पी कुमार और टीम के सदस्य डॉ. सविता मंधार कार्यकारी अधिकारी (प्रशासन), श्री मोहित जूनियर प्रोग्रामर, सुश्री मीनाक्षी डाटा एंट्री ऑपरेटर को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।


यूनिवर्सल टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सभी के लिए टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा, नेशनल हेल्थ मिशन, हरियाणा के परियोजना निदेशक डॉ. प्रभजोत सिंह और टीम के सदस्य डॉ. वी. के. बंसल निदेशक एमसीएच, डॉ. वीरेंद्र अहलावत डीडी (टीकाकरण), डॉ. शिवानी डब्ल्यूएचओ सलाहकार, डॉ. प्रेम सलाहकार, डॉ. रितु दहिया सलाहकार को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

अंत्योदय सरल प्रोजेक्ट के लिए सूचना प्रौद्योगिकी इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग के प्रधान सचिव, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. राकेश गुप्ता और टीम के सदस्य श्री दीपक बंसल डीडीजी-सह-एसआईओ, श्री आलोक श्रीवास्तव वैज्ञानिक, श्री संदीप मोदगिल वैज्ञानिक, श्री रमनदीप कौशल और श्री आशुतोष द्विवेदी को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
जनसहायक मोबाइल एप विकासित करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव श्री विजयेंद्र कुमार, फरीदाबाद के उपायुक्त श्री यशपाल, सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य सचिव कार्यालय और टीम के सदस्य श्री राकेश कुमार अवर सचिव, श्री जितेन्द्र एसईओ, श्री नवदीप गुप्ता एसए, श्री विश्वास श्रीवास्तव ,श्री गुरकीरत सिंह, परीक्षक और श्री हनी सचदेवा परीक्षक को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

4 weeks ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 month ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 month ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 month ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 months ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

3 months ago