प्रदेश में शिखा पर हुआ सराहनीय काम, बेटियों को पढ़ने के लिए दें बढ़ावा: CM खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य सरकार ने अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ प्रदेश में शिक्षा, खासकर बेटियों की शिक्षा के लिए भी काफी काम किया है। पहले लड़कियों के लिए 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज बनाने की योजना बनाई थी जिसे अब 15 किलोमीटर कर दिया गया है। जल्द ही इस सीमा को और कम करके 10 किलोमीटर किया जाएगा ताकि हमारी बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े। साथ ही, शिक्षा के बजट में भी 15 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी की गई है ताकि शिक्षा से जुड़े कार्यों और परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में पैसे की कोई कमी महसूस न हो।

प्रदेश में शिखा पर हुआ सराहनीय काम, बेटियों को पढ़ने के लिए दें बढ़ावा: CM खट्टर

मुख्यमंत्री ने यह बात आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी में नवनिर्मित शैक्षणिक ब्लॉक का उद्घाटन करने उपरान्त कही। उन्होंने कहा कि भारत के सुप्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के नाम पर बने इस ब्लॉक के शुरू होने से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में तेजी आएगी। इस शैक्षणिक ब्लॉक नाम महान गणितज्ञ रामानुजन नाम पर रखने से वे स्वयं भी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं क्योंकि वे भी गणित के विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने कहा कि रामानुजन कॉलेज के समय से ही मेधावी छात्र थे और वर्ष 1912 में उन्होंने एक ऐसा कैलेंडर बनाया था जिससे किसी भी दिन व तारीख का पता लगाया जा सकता था। मुख्यमंत्री ने लगभग 50 साल पहले की एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक मेले में उन्होंने 20 साल का कैलेंडर देखा तो मन ख्याल आया कि यह कैलेंडर 20 साल से ज्यादा का क्यों नहीं हो सकता। इस पर काफी सोच-विचार के बाद उन्होंने भी ऐसा ही कैलेंडर बनाया जिससे किसी भी दिन व तारीख का पता लगाया जा सकता था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामानुजन की ख्याति धीरे-धीरे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी तक पहुंच गई और प्रोफेसर हार्डी ने उन्हें वहां आने का आमंत्रण दिया तो उस आमंत्रण का जवाब उन्होंने 100 सूत्रों में दिया और 5 साल तक वहां शोध किया। इसी तरह, एक बार बीमार पडऩे पर जब प्रोफेसर हार्डी उन्हें देखने गए तो रामानुजन ने उनकी कार का नम्बर पढ़ लिया और उसकी कई विशेषताओं का जिक्र किया। प्रोफेसर हार्डी ने उस नम्बर की तीन विशेषताओं का तो पता लगा लिया लेकिन चौथी विशेषता का पता 21 साल बाद उनके किसी शिष्य ने लगाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें भी इस नाम से प्रेरणा लेनी चाहिए और सुझाव दिया कि इस ब्लॉक में गणित की शिक्षा शुरू की जाए और विद्यार्थियों को वैदिक गणित में भी शिक्षित किया जाए।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में अंग्रेजों के समय से चली आ रही ‘क्लर्क पैदा करने की’ शिक्षा पद्धति में आमूल-चूल परिवर्तन करके कौशल विकास और आईटी जैसे आज की जरूरतों के मुताबिक पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है। साथ ही, इस शिक्षा नीति में विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य और संस्कार विकसित करने पर भी विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का बेहतरीन बुनियादी ढांचा विकसित किया गया है। छोटा-सा प्रदेश होने के बावजूद आज प्रदेश में सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों को मिलाकर लगभग 50 विश्वविद्यालय हैं जिनमें सामान्य शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी, प्रौद्योगिकी, खेल, चिकित्सा और आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालयों को चाहिए कि वे अपने आस-पास के क्षेत्र की समस्याओं का पता लगाएं और उनका अध्ययन करें। सरकारी व सामाजिक कार्यों में लोगों का सहयोग करें और आत्ननिर्भर बनने में उनकी मदद करें। इसके अलावा, अपने यहां कम से कम एक महापुरुष के नाम से पीठ स्थापित करके उनके विचारों का अध्ययन करें। उन्होंने कहा विश्वविद्यालय सरकारी योजनाओं को आगे बढ़ाएं, उन्हें हर तरह का सहयोग दिया जाएगा।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि विद्यार्थी का पासपोर्ट बनवाना सम्बन्धित विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी की बनती है ताकि उन्हें इसके लिए परेशान न होना पड़े। साथ ही, कई विद्यार्थियों को पैसे के अभाव में उच्च शिक्षा के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसके लिए सरकारी गारंटी पर सस्ते लोन की व्यवस्था की गई है। इसके लिए एक कोष भी बनाया गया है ताकि अगर किसी विद्यार्थी को लोन चुकाने में दिक्कत होती है तो इस कोष से वह राशि चुकाई जा सके। उन्होंने कहा कि बीपीएल, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्गों के बच्चों की कोचिंग के लिए कोचिंग सेंटर बनाए गए हैं। गरीब बच्चों के लिए छात्रावास योजना शुरू की गई है। स्कूली बच्चों की कोचिंग के लिए ‘सुपर 100’ नामक योजना के तहत दो सेंटर खोले गए हैं। इन केन्द्रों की सफलता को देखते हुए ऐसे दो और केन्द्र खोले जाएंगे।

इससे पूर्व, हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल ने कहा कि आज से भिवानी में शानदार विश्वविद्यालय बनाने की शुरुआत हुई है और शिक्षा के क्षेत्र में किसी मुख्यमंत्री ने इतना काम नहीं किया, जितना श्री मनोहर लाल ने किया है। उन्होंने कहा कि सडक़, नहर और बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ शिक्षित समाज देना भी सरकार का दायित्व होता है और मौजूदा सरकार ने इस दिशा में अभूतपूर्व काम किया है। उन्होंने कहा कि यहां का हर बच्चा प्रतिभाशाली है और ‘घर में विश्वविद्यालय’ बनने से वे आने वाले समय में देश-दुनिया में इस जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

इस मौके पर हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद के चेयरमैन प्रोफेसर बृज किशोर ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने विचार रखे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने विश्वविद्यालय की भावी कार्य-योजना पर प्रकाश डाला। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट किया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस मौके पर गुरु नाननक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘गुरु नानक देव काव्य और चिंतन धारा’, ‘चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय समग्र परिचय’, वार्षिक पत्रिका आरोहण और ‘चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास’ पर विश्वविद्यालय द्वारा तैयार पाठ्यक्रम का भी विमोचन किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी.एस. ढेसी तथा उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक श्री अजीत बालाजी जोशी यहां मुख्यमंत्री के साथ उपस्थित रहे जबकि भिवानी से विधायक श्री घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा से विधायक श्री बिशम्भर बाल्मीकि, पूर्व विधायक डॉ. शिव शंकर भारद्वाज, भिवानी के उपायुक्त श्री जयवीर, विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अध्यक्ष, विभिन्न संकायों के अधिष्ठïाता और अनेक गणमान्य मौके पर मौजूद रहे।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

4 days ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

4 days ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

1 week ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago