बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मंगलवार को फरीदाबाद शहरी क्षेत्र के गांव एतमादपुर गांव में बेटियों का जन्मदिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में केक काटकर बेटियों का जन्मदिवस मनाया गया।
फरीदाबाद शहरी ब्लॉक की सीडीपीओ मीरा ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी अभियान के तहत मंगलवार को एतमादपुर गांव में बेटियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया।
इसके साथ ही जिन बेटियों का जन्मदिवस था उनको कार्ड बनाकर भी दिए गए। इस दौरान बेटियों को उपहार में खिलौने भी भेंट किए गए। इस अवसर पर गांव की महिलाओं को कम लिंगानुपात से होने वाले नुकसान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
महिलाओं को बताया गया कि अगर हम बेटियों की गर्भ में ही लिंग जांच करवाकर उनका जन्म नहीं होने देंगे तो आने वाले समय में बेटे व बेटियों में अंतर ज्यादा हो जाएगा। इससे हमारा सामाजिक ताना-बाना ही गड़बड़ा जाएगा। इस अवसर पर एक जागरूकता रैली भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में सर्किल सुपरवाईजर मोनिका व गांव की सैकड़ों महिलाएं भी मौजूद थी।
शिक्षा पाने और ज्ञान अर्जित करने का अधिकार सभी बच्चो का होता है, अब चाहे…
आए दिन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश…
प्रदेश के जो लोग ट्रेन से उत्तराखंड आते जाते रहते है, यह खबर उनके लिए…
इन दिनों प्रदेश की सोनी एशिया का रिकॉर्ड तोड़कर पूरे में चर्चा का विषय बनी…
अगर आप निडर है और कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं।लेकिन आपकों कोई जगह नहीं मिल…
अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपकों…