बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मंगलवार को फरीदाबाद शहरी क्षेत्र के गांव एतमादपुर गांव में बेटियों का जन्मदिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में केक काटकर बेटियों का जन्मदिवस मनाया गया।
फरीदाबाद शहरी ब्लॉक की सीडीपीओ मीरा ने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी अभियान के तहत मंगलवार को एतमादपुर गांव में बेटियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया।
इसके साथ ही जिन बेटियों का जन्मदिवस था उनको कार्ड बनाकर भी दिए गए। इस दौरान बेटियों को उपहार में खिलौने भी भेंट किए गए। इस अवसर पर गांव की महिलाओं को कम लिंगानुपात से होने वाले नुकसान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
महिलाओं को बताया गया कि अगर हम बेटियों की गर्भ में ही लिंग जांच करवाकर उनका जन्म नहीं होने देंगे तो आने वाले समय में बेटे व बेटियों में अंतर ज्यादा हो जाएगा। इससे हमारा सामाजिक ताना-बाना ही गड़बड़ा जाएगा। इस अवसर पर एक जागरूकता रैली भी आयोजित की गई। कार्यक्रम में सर्किल सुपरवाईजर मोनिका व गांव की सैकड़ों महिलाएं भी मौजूद थी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…