स्टोरी तो वाकई बहुत दिलचस्प है। डोसा आज्जी, जो अब महज ₹10 में जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों को खाना खिलाती हैं। इडली, डोसा परोसती हैं। डोसा आज्जी ने अपने जीवन के उन हालातों को देखा, उन हालातों को समझा, जिन हालातों को देखने और समझने के बाद अच्छे-अच्छे जिंदगी की जंग हार जाएं।
उन्होंने हौसला कभी नहीं छोड़ा, उम्मीद कभी नहीं टूटने दी अक्सर हम दूसरों के लिए कहते हैं, दूसरों के लिए बात करते हैं। कि कोई बात नहीं सब ठीक होगा। सब अच्छा होगा। फिक्र मत कीजिए। लेकिन जब खुद पर अमल करने की बात आती है, खुद पर लागू करने की बात आती है तो हम टूट जाते हैं।
निराश हो जाते हैं। लेकिन ऐसी स्थिति के बावजूद भी डोसा आज्जी ना तो टूटी और ना ही निराश हुई, बल्कि दूसरों के लिए एक नजीर, एक उदाहरण बन गईं। जिनकी वजह से ना जाने कितने लोग उनसे प्रेरणा लेते हैं। डोसा आज्जी की मेहनत के चलते हम भी इस स्टोरी से इस कहानी बहुत ज्यादा प्रभावित हुए और हमने यह निर्णय लिया कि यह कहानी आप तक भी पहुंचनी चाहिए।
क्या है डोसा आज्जी की पूरी कहानी हम आपको बताते हैं पढ़िए। आज्जी ने ऐसे दिन भी देखे जब वो और और उनका बेटा एक जून का खाना भी नहीं खा पाते थे. ऐसे में, उन्हें भूख का एहसास था. जब एक बार वो लोगों का पेट भरने लायक हो गयी, तो उन्होंने इस ओर काम शुरू कर दिया. उन्होंने स्कूल के बच्चों और मजदूरों के लिए यह स्टॉल खोला था। डोसा आज्जी के नाम से मशहूर 62 वर्षीय शारदा जी महज 10 रुपये में डोसा और इडली बेचती हैं। उन्होंने साल 2004 में अपने परिवार के गुज़र-बसर के लिए ये स्टॉल खोला था।
उन्होंने अपना खाना बहुत कम कीमत पर बेचने का निर्णय लिया और उन्होंने इसकी शुरुआत उस समय महज 2 रुपये से की थी। शहर में महंगाई बढ़ी और लोगों ने अपने सामान के दाम बढ़ा दिए, मगर अज्जी ने डोसे की कीमत नहीं बढ़ाई. उन्होंने कुछ साल पहले दो डोसा और चार इडली को 10 रुपये में बेचना शुरू कर दिया। और इस तरह से दुनिया के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…