फरीदाबाद : आपने उक्त कहावत तो सुनी ही होगी कि “एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी” , यह पंक्ति सिद्ध होती है । फरीदाबाद स्थित सुनपेड़ गाँव के लोगो पर जिन्होंने बिजली का बिल ना भरने का दूसरा तरीका खोज निकाला है ।
दरअसल विगत बुधवार को उपभोक्ताओं द्वारा बिल ना भरने पर बिजली कनेक्शन काट दिए थे । वही उपभोक्ताओं द्वारा जहां बिल समय पर नहीं भरने की वजह से बिजली विभाग को लाखों का नुकसान हो रहा है। इसमें ज्यादातर ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग है।
ग्रामीण इलाके के उपभोक्ताओं को लगता है कि बिजली विभाग सिर्फ शहर में ही छापे मारी कर रही हैं। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता मीटर कटने के बाद डायरेक्ट बिजली करके अपना गुजर बसर कर रहे है। जिसके बारे में विभाग के आला-अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है।
बात दे गत बुधवार को बल्लभगढ़ डिविजन की ओर से बकाया बिल वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जा रहे हंै। बल्लभगढ़ सब डिविजन सिटी वन में आने वाले सैकड़ों की संख्या के उपभोक्ताओं ने बिल नहीं भरा है। उनके एरिया में ज्यादातर ग्रामीण इलाका पड़ता है। जिसकी वजह से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को लगता है
कि बिजली विभाग के कर्मचारी शहरी क्षेत्र में कार्य करते है। इसी भ्रम के चलते ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादातर उपभोक्ता रात के समय व छुट्टी वाले दिन मीटर को डायरेक्ट कर लेते है। जिसकी वजह से विभाग को नुकासन हो रहा है। इसके अलावा उनके पास सैकड़ों की संख्या में ऐसे उपभोक्ता है
जिन्होंने काफी समय से बिजली का बिल भी नहीं भरा है। जिसकी वजह से उनके विभाग की ओर से बिजली काटो, बिल वसूलों की मुहिम को शुरू किया है। इसी के तहत उनकी टीम ने गांव सुनपेड, सागरपुर, साहुपुरा, डींग, फतेहपुर, शाहापुर कलां, सौतही, असावटी आदि में बिजली कनेक्शन को काट मीटर उखाड़ लिया।
मीटर उखाड़ने के बाद उपभोक्ताओं के घर अंधेरा सा छा गया था। जिसके बाद बुधवार की देर शाम को उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाॅक्स के अंदर से बिजली डायरेक्ट के इस्तेमाल की जा रही है। इसी वजह से बिजली विभाग को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। लेकिन विभाग की ओर से दोबारा से उन उपभोक्ताओं से किसी प्रकार से कोई संर्पक नहीं किया गया कि वह कब तक बिजली का बिल जमा करवाएंगें।
जिसके बाद न तो विभाग ने कोई सुध ली और न ही उपभोक्ता कोई परेशानी हो रही है। क्योंकि उपभोक्ताओं के द्वारा बिजली डायरेक्ट करके सुचारू रूप से चला रहे है।
इस बारे में बल्लभगढ़ सब डिविजन सिटी वन के जेई एस एस रोहिला का कहना है कि कनेक्शन काटने के बाद अगर कोई उपभोक्ता बिजली कनेक्शन को डायरेक्ट करता है
तो उसकी शिकायत विजिलेंस को की जाएगी। जिसके बाद विजिलेंस की टीम उन उपभोक्ताओं के घरों पर जाकर छापे मारे करेगी। उन्होंने बताया कि अगर सुनपेड गांव में किसी डिफाल्टर उपभोक्ता ने डायरेक्ट करके बिजली का इस्तेमाल कर रहे है तो वह इसकी जानकारी तुरंत विजिलेंस को दे रहे है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही वहीं करेगी।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…