बारिश किसी को ताज़गी का एहसास करवाती है, तो कभी किसी की आँखों के आँसुओं का कारण बन जाती है। ऐसा ही फरीदाबाद के एक परिवार के साथ हुआ है। फरीदाबाद के कुरैशीपुर रोड, सरूरपुर औद्याेगिक क्षेत्र की गली नंबर 11 में बारिश के कारण किसी प्लाट में बरसाती पानी जमा होने से मकान झुक गया। पता लगते ही परिवार मकान के बाहर आ गया।
बारिश के पानी निस्तारण का कोइ काम ना होने के कारण इतना जल भराव हुआ कि मकान तक झुक गया। रातभर परिवार मकान के बाहर बैठा रहा। सूचना मिलने पर रात 11 बजे संजय कालोनी पुलिस चौकी से टीम पहुंची।
इस घटना से परिवार वालों में दहशत का माहौल है। सर्दी भरे इस मौसम में वह कहां जाएँ यह सोच कर परिवार चिंतित है। फिलहाल मकान को अर्थमूवर और बल्लियों से सहारा दिया गया है। इस से पहले भी पड़ोसी जिले गुरुग्राम में दो दिन तक हुई लगातार बारिश से जलभराव के कारण तीन अलग-अलग जगहों पर पांच मंजिलें मकान एक तरफ झुक गए थे।
यदि जलभराव निस्तारण का कोई काम हुआ होता तो मकान नहीं झुकता ऐसे सवाल परिवार वालों के मन में आ रहे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मकान मालिक ने करीब 9 साल पहले 100 वर्गगज के प्लाट में दो मंजिला मकान बनाया था।
मकान मालिक को यदि पता होता कि यहां ऐसा हाल रहता है तो शायद वह मकान ना बनाता। आपको बता दें, जो मकान झुका है उसके बराबर में 170 वर्गगज का प्लाट है। कुछ दिन पहले इसकी नींव खोदी गई थी। अब दो दिन हुई बरसात का पानी इस प्लाट में भर गया। जिसकी वजह से उनका मकान प्लाट की ओर झुक गया।
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…
भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…