साल 2020 महामारी में बीत गया। वहीं साल 2021 की शुरूआत में ही एक नई बीमारी से देश के कई राज्य चिंतित है। महामारी को बचाव तो था लेकिन इस बीमारी से ज्यादातर लोगों की मृत्यू हो जाती है। देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू से हजारों पक्षियों के मरने की पुष्टि हो चुकी है।
वहीं हरियाणा में भी बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। जानकारी के अनुसार पंचकुला में भी करीब 80 हजार पक्षों के मारे माने की जानकारी मिल रही है। वहीं फरीदाबाद के डीएफओ राजकुमार ने बताया कि बर्ड फ्लू ज्यादातर उन इलाकों में आते है जहां दूसरे देश से पक्षियों का आवागमन होता है।
हरियाणा में झज्ज्र और हिसार जिलों में प्रवासी पक्षी देखने को मिलते है। अभी फरीदाबाद में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है कि कोई पक्षी बर्ड फ्लू के कारण मारा गया है।
उन्होनें बताया कि अभी उनको उच्चअधिकारियों की ओर से कोई जानकारी भी प्राप्त नहीं हुई है। शहर में एनटीपीसी, अरावली एवं हरियाणा में आने वाले यमुना नदी के क्षेत्र में पक्षी विचरण करते हैं। बर्ड फ्लू वायरस मिलने के बाद पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि यह वायरस वहीं फैलते हैं जहां पक्षियों की तादाद काफी ज्यादा होती है। उन पक्षियों के संपर्क में जो भी आता है वह सांस के जरिए वायरस शरीर में प्रवेश कर लेता है।
बर्ड फ्लू को एवियन एंफ्लुएंजा भी कहते हैं। एक तरह का वायरल इंफेक्शन है जो पक्षियों से मनुष्यों को भी हो सकता है। यह जानलेवा भी हो सकता है।
बर्ड फ्लू के लक्षण भी सामान्य फ्लू जैसे ही होते हैं। सांस लेने में समस्या और हर वक्त उल्टी, कफ, नाक बहन, सिर में दर्द रहना, गले में सूजन, मांसपेशियों में दर्द, दस्त होना, हर वक्त उल्टी सा महसूस होना, पेट के निचले हिस्से में दर्द रहना, सांस लेने में समस्याए, सांस ना आना, निमोनिया आदि लक्षण देखे जा सकते।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…