जिले के एकमात्र सरकारी बीके अस्पताल में जल्द ही एक मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट को बनाया जा रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से पीडब्ल्यूडी को फंड दे दिया गया है। नक्शे पास होने के बाद कार्य को शुरू कर दिया जाएगा।
सीएमओ डाॅक्टर डा. रणदीप सिंह पूनिया ने बताया कि बीके अस्पताल में उनके कार्यालय के सामने पुरानी बिल्डिंग बनी हुई है। उक्त बिल्डिंग को काफी समय पहले पीडब्ल्यूडी के द्वारा कंडम घोषित कर दिया गया था।

उन्होंने बताया कि बीके अस्पताल में जल्द ही एक मदर एंड चाइल्ड हेल्थ यूनिट को बनाया जा रहा है। उक्त पुरानी बिल्डिंग को तोड़ कर उसी जगह पर एमसीएच बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्माण के लिए स्वास्थ्य निदेशालय ने पीडब्ल्यूडी को एमसीएच बनाने के लिए पांच करोड़ रुपये दे दिए है। उन्होंने बताया कि नक्शे को लेकर शिशु एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों की पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों के साथ के मीटिंग भी हो चुकी है।
साल 2011 में एमसीएच यूनिट बनाने की योजना को निदेशालय की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। लेकिन किसी न किसी वजह से यह योजना साल दर साल लटकटी रही। जिसके बाद सीएमओ डा. रणदीप सिंह पूनिया ने जब बीके अस्प्ताल का कार्याभार संभाला तो उन्होंने उन योजनाओं पर पहले काम करना शुरू कर दिया जिनको निदेशालय की ओर से मंजूरी तो मिल गई लेकिन शुरू नहीं किया जा चुका। जिसमें एमसीएच यूनिट भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि पहले एमसीएच 100 बैड का बनाया जा रहा था । लंकिन जिले की जनसंख्या 25 लाख होेने की वजह से सीएमओ ने इस प्रस्ताव को बढाकर 200 बैड का बनाने की मंजूरी के लिए निदेशालय को भेजा। जिसके बाद उनको 200 बैड का एमसीएच बनाने की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी की ओर से नए भवन का नक्श तैयार कर चुके है। क्योंकि भवन मां एवं उसके बच्चे से संबंधित है तो उसके लिए महिला एवं शिशु रोग विशेषज्ञ के साथ मीटिंग करके कुछ अहम बदलाव करने के बारे में बात की ।एमसीएच बनाने को लेकर जो भी औपचारिकताएं थी पूरी की जा चुकी है।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…