हरियाणा सरकार में विज अकेले ऐसे मंत्री हैं जो सुर्खियां बटोरने में सीएम से भी कहीं आगे रहते हैं। इन्हीें सुखिर्यों के चक्कर में सालभर पहले सीआईडी जैसा अहम महकमा सीएम के हाथों गंवाने वाले विज सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड की टक्कर में एचएम फ्लाइंग स्क्वॉड गठित कराने जा रहे हैं।
एचएम फ्लाइंग स्कवैड की सरंचना का प्रारुप तैयार करने का जिम्मा विज ने एडीजीपी (कानून एंव व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क काे सौंपा है। डीआईजी रैंक के आईपीएस की अगुवाई में फ्लाइंग स्कवैड में दर्जनभर डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अफसर काम करेंगे और स्कवैड के मुखिया सीधे गृह मंत्री विज को रिपोर्ट करेंगे।
रिपोर्ट के चक्कर में ही पहले विज सीआईडी जैसा अहम महकमा गंवा चुके हैं क्योंकि गृह मंत्रालय के तहत होते हुए सीआईडी के आला अधिकारी सीएम को रिपोर्ट करते थे,गृह मंत्री को नहीं। विज ने बवाल किया तो तर्क दिया गया कि सीआईडी तो हमेशा से सीएम के पास रहा है।
सीआईडी महकमा छिनने के बाद विज रिपोर्ट से भी अवगत नहीं हो पा रहे इसलिए अब फिर से विज को प्रतिदिन रिपोर्ट पाने की ललक उठी है इसलिए सीएम के फ्लाइंग स्क्वॉड की टक्कर में एचएम फ्लाइंग स्कैवड जल्द की सक्रिय हो सकता है।
सीएम फ्लाइंग स्कैवड के शिकायतों के आधार पर विभिन्न विभागों में छापेमारी के अलावा जांच भी करता है। एचएम फ्लाइंग स्क्वॉड गठित करने का फैसला विज ने इसलिए लिया कि गृह मंत्री होने के नाते उनके पास पुलिस से जुड़ी बहुत से शिकायतें आ रही हैं।
प्रदेश के हजारों कर्मचारियो के लिए यह खबर बड़ी ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रदेश सरकार…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
प्रदेश के जो लोग अपना सफ़र करने के लिए ट्रेन का प्रयोग करते हैं यह…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अप्रैल का महीना जैसे जैसे खत्म होता जा रहा है, वैसे वैसे प्रदेश में गर्मी…
प्रदेश के जो लोग सिरसा जिले में रहते है यह खबर उनके लिए बड़ी ही…