बल्लभगढ़ : देशभर में लॉक डाउन लगा हुआ है, ऐसे में कुछ क्षेत्रों में सुधार लाने के लिए रियायत देने का फ़ैसला लिया गया। इस समय सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रयास है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरूक किया जाए।
इसके लिए लगातार अपडेट पाने के लिए आमजन टेलीविज़न पर टकटकी लगाकर बैठे हैं। लेकिन बावजूद कुछ ऐसे लोग भी है जिनके घरों में टीवी का अभाव है। ऐसे में आमजन तक समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों तक सरकार की सूचना पारित की जा रही है, लेकिन सबसे ज़्यादा उत्तम कार्य उन कर्मयोगियों का है।
अख़बार पहुंचा रहें उक्त कर्मयोगियों का आभार व्यक्त करने तथा हौसला अफजाई करने के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सुबह 4 बजे उठ अम्बेडकर चौक पहुंचें।
जो सुबह सुबह उठ कर समाचार पत्रों को आमजन के निवास तक पहुंचाते हैं।उन्होंने कहा कि अपनी जान पर खेलकर सभी लोगों को देशभर के समाचारों से अवगत कराते हैं उन्होंने कहा कि सरकार के अनुसार दिशानिर्देशों को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका रही है।
परिवहन मंत्री ने सभी मीडिया कर्मियों को बधाई दी। इस मौके पर कर्मयोगियों को गमछा और राशन किट भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद सुबह ब्राह्मण धर्मशाला में रुक रहे प्रवासी मजदूरों से भी बातचीत की और उन्हें यहां से उनके गंतव्य तक सही सलामत पहुंचाने का आश्वासन दिया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…