बल्लभगढ़ : देशभर में लॉक डाउन लगा हुआ है, ऐसे में कुछ क्षेत्रों में सुधार लाने के लिए रियायत देने का फ़ैसला लिया गया। इस समय सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रयास है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जागरूक किया जाए।
इसके लिए लगातार अपडेट पाने के लिए आमजन टेलीविज़न पर टकटकी लगाकर बैठे हैं। लेकिन बावजूद कुछ ऐसे लोग भी है जिनके घरों में टीवी का अभाव है। ऐसे में आमजन तक समाचार पत्रों के माध्यम से लोगों तक सरकार की सूचना पारित की जा रही है, लेकिन सबसे ज़्यादा उत्तम कार्य उन कर्मयोगियों का है।
अख़बार पहुंचा रहें उक्त कर्मयोगियों का आभार व्यक्त करने तथा हौसला अफजाई करने के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सुबह 4 बजे उठ अम्बेडकर चौक पहुंचें।
जो सुबह सुबह उठ कर समाचार पत्रों को आमजन के निवास तक पहुंचाते हैं।उन्होंने कहा कि अपनी जान पर खेलकर सभी लोगों को देशभर के समाचारों से अवगत कराते हैं उन्होंने कहा कि सरकार के अनुसार दिशानिर्देशों को आमजन तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका रही है।
परिवहन मंत्री ने सभी मीडिया कर्मियों को बधाई दी। इस मौके पर कर्मयोगियों को गमछा और राशन किट भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद सुबह ब्राह्मण धर्मशाला में रुक रहे प्रवासी मजदूरों से भी बातचीत की और उन्हें यहां से उनके गंतव्य तक सही सलामत पहुंचाने का आश्वासन दिया।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…