प्रदेश समेत देश में इस समय किसान आंदोलन ने अपनी पकड़ काफी मजबूत कर रखी है। दिल्ली को चारों तरफ से घेर कर बैठे किसान लगातार अड़ियल रवैया अपनाकर बैठे हुए हैं। अखिल भारतीय किसान, मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर हिसार जिले के चारों टोल प्लाजा को फ्री रखने का अभियान वीरवार को 14वें दिन भी जारी रहा है।
किसानों और सरकार के बीच 7 से 8 बार बैठकें हो गयी हैं लेकिन अभी तक कोई नतीजा निकल कर सामने नहीं आया है। खराब मौसम व ठंडी हवाओं के बीच सभी टोल प्लाजा पर दिन व रात का धरना व पहरा जारी है। सैंकड़ों किसान मुस्तैदी से मोर्चे पर डटे हुए हैं।
टोल प्लाजा से लेकर बॉर्डर पर बैठे किसान कानून वापसी के सिवा कुछ और नहीं चाहते हैं। सूबे में किसान नेताओं ने 9 जनवरी को सभी टोल प्लाजा पर 42-42 गांवों के लोगों को न्योता देकर रैली में एकत्रित होने का आह्वान किया है ताकि सरकार को ताकत दिखाई जा सके। नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच गतिरोध 8वें दौर की बातचीत में भी नहीं खत्म हो पाया।
किसानों का आंदोलन काफी समय से चल रहा है कोई सुखद खबर भी नहीं आयी है अभी तक। सूबे में किसान नेताओं ने कहा है कि 9 की रैली के बाद हर गांव से रोजाना एक वाहन दिल्ली बॉर्डर के लिए कूच करेगा। तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। दिल्ली बार्डरों पर डटे किसानों की सेवा के बदले हरियाणा के युवाओं को पंजाब में अपने गांवों में ले जाया जा रहा है और उनका आतिथ्य सत्कार भी किया जा रहा है।
दिल्ली की जनता लगातार संघर्ष सेहन कर रही है। दिल्ली को किसान आंदोलन ने अपंग बना दिया है। 10 जनवरी से हर गांव से दिल्ली जाने वालों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। खट्टर 10 जनवरी को किसान महापंचायत करने जा रहे हैं, इसके विरोध में आज किसानों ने आह्वान किया था कि इस कार्यक्रम के संयोजक और घरौंडा से बीजेपी के विधायक हरविंदर कल्याण के घर का घेराव करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने साल 2023 के डायटेटिक्स डे को मिलेट्स (Millets) का अंतरराष्ट्रीय वर्ष…
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…