फरीदाबाद : शारदा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट एवं होरिवा इंडिया सीएसआर इंटीएटिव के सौजन्य से गांव मवई स्थित गौशाला में विशाल कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सैकड़ों गरीब व जरुरतमंदों लोगों को कंबल वितरित किए गए।
समारोह में मुख्यातिथि के रुप में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर ने उपस्थित होकर लगभग 1650 लोगों को कंबल वितरित किए। इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ललित नागर ने कहा कि कडकड़़ाती सर्दी के मौसम में गरीबों को कंबल वितरण करना एक पुण्य का कार्य है
और इस प्रकार के कार्य करने से समाज में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। श्री नागर ने कहा कि हिन्दु धर्म में मकर संक्रांति के त्यौहार का विशेष महत्व होता है, इस दिन दीन-दुखियों को दान देने से पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने शारदा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट व होरिवा इंडिया सीएसआर इंटीएटिव की प्रशंसा करते हुए
कहा कि यह संस्था हर वर्ष इस प्रकार के समारोह आयेाजित करके हजारों गरीबों को ठंड से बचाने के लिए कार्य करती है, जिसके लिए वह प्रशंसा के योगय है। उन्होंने शहर की अन्य संस्थाओं से भी ऐसे कार्य करने के लिए आगे आना का आह्वान किया।
इस अवसर पर शारदा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट एवं ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन हरियाणा के अध्यक्ष रघुवीर शर्मा ने कहा कि उनकी यह संस्था हर वर्ष गरीबों को कंबल आदि वितरित करने का काम करती है, इसके अलावा सामाजिक व धामिक कार्याे में भी संस्था बढ़चढक़र हिस्सा लेती है।
गरीब बच्चों को शिक्षित करना हो या फिर रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविर अथवा महिलाओं की मदद करने जैसे अनेक कार्य संस्था पूरी निष्ठा से करती है और आगे भी यह कार्य जारी रहेेंगे। इस अवसर सौरभ तनेजा, कमल सिंह चंदीला, गंगाराम नरवत, ओमपाल शर्मा, सीकरी साहब, अनुराग कुमार, श्याम पेडीवाल सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…