जिले में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ चुका है कि साँस लेने में तकलीफ होने लगी है। कल जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक 367 दर्ज किया गया है, जो बेहद गंभीर श्रेणी में आता है। हवा में प्रदूषित कण घुलने के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत सामना करना पड़ा। दो दिन पहले तक जिले में प्रदूषण का स्तर बहुत मध्यम श्रेणी में बना हुआ था।
फरीदाबाद के साथ – साथ आस पास के इलाके में प्रदूषण की चपेट में हैं। लॉकडाउन और मौसम की मेहरबानी से 2020 में फरीदाबाद को साफ हवा वाले दिन पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा मिले। लेकिन स्तिथि अब ख़राब होती जा रही है।
आँखों में जलन भी लोगों को महसूस हो रही है। प्रदूषण के मामले में फरीदाबाद सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अब यह खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। दो दिन से फरीदाबाद का एक्यूआई 235 दर्ज किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से जारी किए सूची के अनुसार बुधवार को एक्यूआई 367 दर्ज किया गया।
कुछ दिन पहले शहर की हवा सांस लेने लायक बन गयी थी लेकिन अब वो हवा ना जाने कब मिलेगी। शहर में अलग-अलग जगहों में फैले प्रदूषण की बात करें तो सेक्टर-16 क्षेत्र की हवा सबसे अधिक खराब रही। यहां का एक्यूआई 390 दर्ज किया गया। वहीं, एनआईटी क्षेत्र का एक्यूआई 338 दर्ज किया गया।
सेक्टर 16 में सबसे अधिक प्रदूषण माना जाता है। प्रदूषण मापने का पैमाना कुछ इस प्रकार होता है। 0 से 50 तक AQI- ‘अच्छा’ 51 से 100- ‘सामान्य’
101 से 200 – ‘मध्यम’ 201 से 300- ‘खराब’ 301 से 400- ‘बहुत खराब’ 401 से 500 – ‘गंभीर’ प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। विभाग की टीमें शहर के अलग-अलग इलाकों में निरीक्षण कर रही है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…