Uncategorized

कोवैक्सीन का हुआ शुभारंभ, सभी ने एकजुट होकर कहा, नहीं है कोई साइडीफैक्ट

आखिकार सभी का इंतजार खत्म हुआ। सभी के चहेरों पर खुशी की लहर देखते ही बन रही थी। 16 जनवरी का सभी को याद रहेगा। क्योंकि इस दिन महामारी से लड़ाने वाले कोवैक्सीन लगाने की शुरूआत हो गई। आज जिन भी लोगों ने पहली कोवैक्सीन को लगाया है वह उनके लिए बहुत ही अहम पल रहा होगा। क्योंकि इस दिन को वह हमेशा याद रखेंगें। क्योंकि उनके द्वारा जो महामारी के दौरान कार्य किया है उसकी एवज में उनको अतना सम्मान दिया गया है। देश का इतना बड़ा प्रोजेक्ट होने के साथ साथ लोगों को महामारी से बचाने में उनको अहम योगदान रहा है।

कोवैक्सीन का हुआ शुभारंभ, सभी ने एकजुट होकर कहा, नहीं है कोई साइडीफैक्ट

शनिवार को सुबह से सभी सेंटरों पर कोवैक्सीन को लेकर काफी चहल पहल देखने को मिली। किसी सेंटर पर आशा वर्कस गुब्बारे फुलाती हुई नजर आई तो कहीं स्वागत के गीत गाते हुए। इसके अलावा कुछ सेंटरों को ऐसा सजाया गया कि मानों किसह अधिकारी का जन्मदिन हो। गुब्बारों से लेकर फुलों की माला जगह जगह देखने को मिली।

सभी के चहरों पर भी खुशी की लहर


जिले के 5 सेंटरों पर कोवैक्सीन को लगाने की प्रक्रिया को शुरू किया। सभी सेंटरों पर पहली डोज लगाने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मियों को काफी मान सम्मान व ढोल नगाड़ों के साथ प्रोत्साहित करते हुए लगाने को कहा। सभी स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा बिना हिच किचाहट के द्वारा कोवैक्सीन को लगवाया। कोवैक्सीन लगाने के बाद वह अन्य लोगों को जागरूक करते हुए नजर आए।

सुबह के समय पहुंची कोवैक्सीन


डाॅक्टर रमेश ने बताया कि 16 जनवरी की सुबह कोवैक्सीन का कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही सभी सेंटरों पर कोवैक्सीन पहुंचा दिया गया। उन्होंने बताया कि एफआरयू सेक्टर 30 में 460 कोवाशिल्ड, एफआरयू सेक्टर 3 में 700 कोवाशिल्ड, खेड़ी कला स्वास्थ्य केंद्र पर 560 कोवाशिल्ड, तिगांव स्वास्थ्य केंद्र पर 440 कोवाशिल्ड व कौराली स्वास्थ्य केंद्र पर 320 कोवैक्सीन दी गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को भी कोवैक्सीन लगाई जाएगी। सभी सेंटरों की संख्या को बढ़ाने की कोई आदेश नहीं आए है।

इतने स्वास्थ्यकर्मियों को लगाई गई वैक्सीन


नोडल आॅफिसर डाॅक्टर रमेश ने बताया कि पहले दिन कम कर्मचारियों को कोवैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र कौराली पर 51 स्वास्थ्यकर्मी को, स्वास्थ्य केंद्र तिगांव पर 64 को, एफआरयू सेक्टर 30 में 62 को, एफआरयू सेक्टर 3 में 106 और खेड़ी कला स्वास्थ्य केंद्र पर 81 स्वास्थ्यकर्मी को कोवैक्सीन लगाई गई है। रविवार को सौ स्वास्थ्यकर्मी को कोवैक्सील लगाई जाएगी।

इन पांच बातों का रखे ध्यान


कोवैक्सीन लगाने वाली एएनएम इंद्रानी ने कोवैक्सीन लगाने के दौरान बताया कि कोवैक्सीन को लगाने के बाद मास्क सही से पहनें, हाािों को नियमित रूप् से साबुन व पानी से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, आपस में 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाएं रखे, लक्षण दिखने पर तुरंत खुद को दूसरों से अलग करें और यह भी बताया कि लक्षण दिखने पर तुंरत परीक्षण करवाएं।

राष्ट्र गान से किया समापन


खेड़ी कला स्वास्थ्य केंद्र पर पहला कोवैक्सीन लगाने वाले चैथी श्रेणी के कर्मी की हौसला हफजाई के लिए पहले चेयरमैन विनोद चैधरी के द्वारा पगड़ी पहना कर व फुलों की माला पहना कर समान किया गया। उसके बाद उक्त कर्मी के द्वारा ही फीटा कटवा कर कोवैक्सीन को शुरू किया गया। अंत में स्वास्थ्य केंद्र पर देश को याद करते हुए सभी लोगों के द्वारा राष्ट्र गान जन गण मन के द्वारा कार्यक्रम का समापन किया।


आशा वर्कस ने गाया गीत

तिगांव स्वास्थ्य केंद्र पर जहां एक ओर आशा वर्कस कोवैक्सीन को लगवाने के लिए आई वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा स्वागत गीत गाया गया। जिसमें उन्होंने कोवैक्सीन का स्वागत करते हुए उसको बधाई दी।

सोशल डिस्टेंसिंग का किया प्रयोग


सभी सेंटरों पर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही कार्य किया गया। सबसे पहले बाहर गाल धारा बनाया हुआ था जिसमें एक एक करके कोवैक्सीन को लगाने वाले कर्मी 6 फीट की दूर गना कर खड़े हुए थे। उसके बाद गेट पर आईडी कार्ड चैक होने के बाद तापमान व बीपी चैक करने के बाद एक एक करके स्वास्थ्यकर्मी को प्रतीक्षा गृह में बैठाया गया। प्रतीक्षा गृह के बाद उनका डाटा कम्प्यूटर में चैक करने के बाद उनको एक एक करके कोवैक्सीन लगाने के लिए भेजा जाता है। इसी प्रक्रिया के दौरान सभी को समय समय पर सैनेटाइज किया जाता है। कोवैक्सीन को लगाने के बाद उक्त व्यक्ति को आधे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन सेंटर पर बैठाया गया। कोई परेशानी नहीं होने के बाद उनको घर जाने के लिए कहें दिया गया।

सीएमओ डाॅक्टर रणदीप सिंह पुनिया ने बताया कि कोवैक्सीन का कार्यक्रम पूरी तरह से सफल हुआ है। सभी 5 सेंटरों पर कोवैक्सीन को लगाया जाएगा। निदेशालय से आदेश आने के बाद ओर सेंटरों पर भी कोवैक्सीन को लगाया जाएगा।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

ओम योग संस्थान ट्रस्ट ने हर्षोल्लास के साथ अपना अपना 26 वां वार्षिक उत्सव

ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…

2 days ago

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

1 week ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

1 week ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

2 weeks ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

3 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago