स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाए गए 10 स्मार्ट टॉयलेट्स को नगर निगम के हवाले किया जाएगा। ये टॉयलेट्स सेक्टर -19 पुलिस चौकी, गोपी कॉलोनी, एनआईटी 5, पुलिस चौकी के पास, सेक्टर -21डी मार्केट, मेट्रो स्टेशन, बड़खल के पास स्थित है।
अधिकारियों की लापरवाही और लोगों की जागरूकता की कमी के कारण स्मार्ट टॉयलेट्स के हालात बद से बदतर हो गई है। टूटे हुए दरवाजे, टूटी हुई टूटियां स्मार्ट टॉयलेट्स की परिभाषा ही बदल रही है। ऐसे में टॉयलेट्स के ऐसे हालातों को देखते हुए तथा स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के नजरअंदाजी के चलते इन 10 टॉयलेट्स को नगर निगम के हवाले करने का फैसला लिया गया है।
दरअसल, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से जिले भर में फरवरी से अगस्त 2018 तक 10 स्मार्ट टॉयलेट्स स्थापित किए गए थे। जब इन टॉयलेट्स को स्थापित किया गया तब भी ये शौचालय विवादों में रही थी।
इन टॉयलेट्स को स्थापित करने का उद्देश्य यह था कि लोगों को शौचालय की उचित व्यवस्था देनी थी परंतु इन स्मार्ट टॉयलेट्स बनने के कुछ दिन बाद ही इनकी स्थिति बद से बदतर हो गई है।
नगर निगम के उपमहापौर मनमोहन गर्ग ने भी टॉयलेट्स की गुणवत्ता और कीमत पर सवाल उठाए थे और भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए जांच की भी मांग की थी। लेकिन कार्यवाही आगे नही बढ़ सकी।
ऐसे है स्मार्ट सिटी के स्मार्ट टॉयलेट्स के हालात
स्मार्ट टॉयलेट्स के रखरखाव नही होने की वजह से टॉयलेट्स की टूटियां टूट चुकी है। कुछ टॉयलेट्स में यूरिनल पार्ट टूट चुके है या बहुत गंदे है।
टॉयलेट्स का इस्तेमाल करने के लिए बने पांच रुपए का सिक्का डालने वाला बॉक्स ही गायब है। लोगों ने गंदगी के कारण इन टॉयलेट्स का इस्तेमाल करना ही बंद कर दिया है। सुरक्षा के लिहाज से भी ये टॉयलेट्स सुरक्षित नही है।
ऐसे में देखना है कि नगर निगम के अंतर्गत आने के बाद इन स्मार्ट टॉयलेट्स के हालात में कितना सुधार हो पाता है।
Written by Rozi Sinha
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…