HomePress Releaseइस अधिकारी पर फरीदाबाद नगर निगम और देश के एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीयकृत...

इस अधिकारी पर फरीदाबाद नगर निगम और देश के एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीयकृत बैंक की छवि को खराब करने का आरोप

Published on

प्रैस विज्ञप्ति
फरीदाबाद, 20 जनवरी। म्युनिस्पिल कारपोरेषन ईम्पलाईज फैडरेषन ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रषांत अटकान के द्वारा नगर निगम परिसर में चल रहे केनरा बैंक से वसूली के संबध में निरंतर की जा रही ब्यानबाजी को तथ्यों के विपरित बताते हुए इस अधिकारी पर फरीदाबाद नगर निगम और देष के एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीयकृत बैंक की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है।

फैडरेषन ने संयुक्त आयुक्त को चुनौती दी है कि वह बैंक से वसूल की जाने वाली 1.50 करोड़ रूपये का हैड-वाईज ब्यौरा, इस ब्यौरे के आधार पर बैंक को सील करने से पहले बैंक को जारी किये गये नोटिस को सार्वजनिक करें, जिससे कि निगम का कराधान विभाग बैंक से वसूली कर सके।

इस अधिकारी पर फरीदाबाद नगर निगम और देश के एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीयकृत बैंक की छवि को खराब करने का आरोप

फैडरेषन ने कहा है कि निगम के कर्मचारी इस अधिकारी के द्वारा कानून व नियमों को ताक पर रखकर निगम के कराधान विभाग की छवि को खराब करने के विरोध में 22 जनवरी को प्रदर्षन करते हुए इस अधिकारी के कार्यकाल में समस्त कार्यकलापों की जांच विजिलैंस से करवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्षन करेंगे और निगमायुक्त को ज्ञापन देंगे।

उन्होंने कहा है कि यदि इस अधिकारी को षीघ्र ही लगाम नहीं लगाई गई तो निगम के कर्मचारी अपना समस्त कामकाज ठप्प करके सड़कों पर आ जायेंगे। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद षर्मा, सभी विधायकों, महापौर व नगर निगम सदन से जोरदार अपील की है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें जिससे कि निगम के कर्मचारी व अधिकारी जनहित में अपना कार्य बेहतर ढंग से कर सकें।

फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष जागलान, महासचिव महेन्द्र चैटाला, वरिष्ठ उपप्रधान षाहाबीर खान, कार्यालय कर्मचारी यूनियन के प्रधान नरेष बैंसला ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया है कि निगम के कराधान विभाग के कर्मचारियों ने कोराना महामारी में नागरिकों की सेवा करते हुए कारोनाग्रस्त होने के बावजूद बेहद प्रतिकूल परिस्थितियों में निगम के कराधान विभाग की कार्यप्रणाली को आनलाईन करने के लिए कड़ी मेहनत की है, जिसके परिणामस्वरूप न केवल षहरवासियों को काफी राहत मिली है बल्कि निगम को करों के मदद से एक रिकार्ड वसूली हो रही है।

इस अधिकारी पर फरीदाबाद नगर निगम और देश के एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीयकृत बैंक की छवि को खराब करने का आरोप

इस सारी प्रक्रिया में सहयोग देने की बजाए उक्त अधिकारी ने रोड़ा अटकाने का काम किया है और कराधान विभाग के कामों को लटकाने का कार्य किया है, जिसके परिणामस्वरूप ही पूर्व निगमायुक्त ने संयुक्त आयुक्तों को डेलीगेटिड काफी षक्तियां क्षेत्रिय एवं कर अधिकारियों को डेलीगेट की थी, जिससे कि आम नागरकों को छोटे-छोट काम में देरी न हो।

उन्होंने आरोप लगाया कि माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से स्थानानंतरण पर स्टे आर्डर की आड़ में यह अधिकारी मनमानी कर रहा है और इसकी कार्यप्रणाली से आम नागरिक, निगम के अधिकारी व कर्मचारी अत्यधिक परेषान है।

इस अधिकारी पर फरीदाबाद नगर निगम और देश के एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीयकृत बैंक की छवि को खराब करने का आरोप

इन सब बातों के कारण पूर्व निगमायुक्त ने इस अधिकारी की सभी षक्तियां छीन ली थी। कर्मचारी नेताओं कहा है कि निगम मुख्यालय के परिसर में ही केनरा बैंक के इलावा एक अन्य बैंक भी स्थित है तो यह अधिकारी केनरा बैंक के ही पीछे क्यों पड़ा हुआ है जबकि बैंक करों का भुगतान करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि निगम परिसर में स्थित बैंकों में निगम के हजारों सेवारत व सेवानिवृत अधिकारियों व कर्मचारियों के खाते हैं और निगम मुख्यालय से बैंक के जाने से निगम के इन हजारों कर्मचारियों को अत्यधिक परेषानी का सामना करना पड़ेगा, अतः कर्मचारियों ने निगमायुक्त यषपाल यादव से केनरा बैंक को निगम परिसर से न जाने देने की गुहार की है और निगम के संयुक्त आयुक्त प्रषांत अटकान के समस्त कार्यकलापों व कर्मचारियों व आम नागरिकों के प्रति नकारात्मक व्यवहार के बारे में एक विस्तृत निष्पक्ष रिपोर्ट हरियाणा सरकार को भेजने की अपील की है।

Latest articles

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...

महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर रक्तदान कर बनें पुण्य के भागी : भारत अरोड़ा

श्री महारानी वैष्णव देवी मंदिर संस्थान द्वारा महारानी की प्राण प्रतिष्ठा दिवस के...

More like this

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती – रेणु भाटिया (हरियाणा महिला आयोग की Chairperson)

मैं किसी बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकती। इसके लिए मैं कुछ भी...

नृत्य मेरे लिए पूजा के योग्य है: कशीना

एक शिक्षक के रूप में होने और MRIS 14( मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर...