Categories: Press Release

इस अधिकारी पर फरीदाबाद नगर निगम और देश के एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीयकृत बैंक की छवि को खराब करने का आरोप

प्रैस विज्ञप्ति
फरीदाबाद, 20 जनवरी। म्युनिस्पिल कारपोरेषन ईम्पलाईज फैडरेषन ने नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रषांत अटकान के द्वारा नगर निगम परिसर में चल रहे केनरा बैंक से वसूली के संबध में निरंतर की जा रही ब्यानबाजी को तथ्यों के विपरित बताते हुए इस अधिकारी पर फरीदाबाद नगर निगम और देष के एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीयकृत बैंक की छवि को खराब करने का आरोप लगाया है।

फैडरेषन ने संयुक्त आयुक्त को चुनौती दी है कि वह बैंक से वसूल की जाने वाली 1.50 करोड़ रूपये का हैड-वाईज ब्यौरा, इस ब्यौरे के आधार पर बैंक को सील करने से पहले बैंक को जारी किये गये नोटिस को सार्वजनिक करें, जिससे कि निगम का कराधान विभाग बैंक से वसूली कर सके।

इस अधिकारी पर फरीदाबाद नगर निगम और देश के एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीयकृत बैंक की छवि को खराब करने का आरोपइस अधिकारी पर फरीदाबाद नगर निगम और देश के एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीयकृत बैंक की छवि को खराब करने का आरोप

फैडरेषन ने कहा है कि निगम के कर्मचारी इस अधिकारी के द्वारा कानून व नियमों को ताक पर रखकर निगम के कराधान विभाग की छवि को खराब करने के विरोध में 22 जनवरी को प्रदर्षन करते हुए इस अधिकारी के कार्यकाल में समस्त कार्यकलापों की जांच विजिलैंस से करवाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्षन करेंगे और निगमायुक्त को ज्ञापन देंगे।

उन्होंने कहा है कि यदि इस अधिकारी को षीघ्र ही लगाम नहीं लगाई गई तो निगम के कर्मचारी अपना समस्त कामकाज ठप्प करके सड़कों पर आ जायेंगे। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर, हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद षर्मा, सभी विधायकों, महापौर व नगर निगम सदन से जोरदार अपील की है कि इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें जिससे कि निगम के कर्मचारी व अधिकारी जनहित में अपना कार्य बेहतर ढंग से कर सकें।

फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष जागलान, महासचिव महेन्द्र चैटाला, वरिष्ठ उपप्रधान षाहाबीर खान, कार्यालय कर्मचारी यूनियन के प्रधान नरेष बैंसला ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में बताया है कि निगम के कराधान विभाग के कर्मचारियों ने कोराना महामारी में नागरिकों की सेवा करते हुए कारोनाग्रस्त होने के बावजूद बेहद प्रतिकूल परिस्थितियों में निगम के कराधान विभाग की कार्यप्रणाली को आनलाईन करने के लिए कड़ी मेहनत की है, जिसके परिणामस्वरूप न केवल षहरवासियों को काफी राहत मिली है बल्कि निगम को करों के मदद से एक रिकार्ड वसूली हो रही है।

इस सारी प्रक्रिया में सहयोग देने की बजाए उक्त अधिकारी ने रोड़ा अटकाने का काम किया है और कराधान विभाग के कामों को लटकाने का कार्य किया है, जिसके परिणामस्वरूप ही पूर्व निगमायुक्त ने संयुक्त आयुक्तों को डेलीगेटिड काफी षक्तियां क्षेत्रिय एवं कर अधिकारियों को डेलीगेट की थी, जिससे कि आम नागरकों को छोटे-छोट काम में देरी न हो।

उन्होंने आरोप लगाया कि माननीय पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय से स्थानानंतरण पर स्टे आर्डर की आड़ में यह अधिकारी मनमानी कर रहा है और इसकी कार्यप्रणाली से आम नागरिक, निगम के अधिकारी व कर्मचारी अत्यधिक परेषान है।

इन सब बातों के कारण पूर्व निगमायुक्त ने इस अधिकारी की सभी षक्तियां छीन ली थी। कर्मचारी नेताओं कहा है कि निगम मुख्यालय के परिसर में ही केनरा बैंक के इलावा एक अन्य बैंक भी स्थित है तो यह अधिकारी केनरा बैंक के ही पीछे क्यों पड़ा हुआ है जबकि बैंक करों का भुगतान करने के लिए तैयार है।

उन्होंने कहा कि निगम परिसर में स्थित बैंकों में निगम के हजारों सेवारत व सेवानिवृत अधिकारियों व कर्मचारियों के खाते हैं और निगम मुख्यालय से बैंक के जाने से निगम के इन हजारों कर्मचारियों को अत्यधिक परेषानी का सामना करना पड़ेगा, अतः कर्मचारियों ने निगमायुक्त यषपाल यादव से केनरा बैंक को निगम परिसर से न जाने देने की गुहार की है और निगम के संयुक्त आयुक्त प्रषांत अटकान के समस्त कार्यकलापों व कर्मचारियों व आम नागरिकों के प्रति नकारात्मक व्यवहार के बारे में एक विस्तृत निष्पक्ष रिपोर्ट हरियाणा सरकार को भेजने की अपील की है।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

1 week ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

1 week ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

2 weeks ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

2 weeks ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

3 weeks ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

3 weeks ago