कोरोना काल के कारण पूरी दुनिया इस समय वैश्विक महामारी से जूझ रही है ।संकट के इस दौर में हरियाणा रैडक्रॉस की जिला रैडक्रॉस समिति फरीदाबाद द्वारा श्री विकास कुमार सचिव के नेतृत्व एवं श्री ईशांक कौशिक,जिला प्रशिक्षण अधिकारी,जिला रैडक्रॉस समिति,फरीदाबाद की देखरेख में जिले के सभी स्वयंसेवकों एवं सहयोगी संस्थाओं की सहायता से जिला प्रशासन के अनुरूप सहयोग देकर गरीब व जरूरतमंदों की निस्वार्थभाव एवं कर्मठता से सेवा की जा रही है।
इसी के संदर्भ में जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने उनके इस कार्य कि प्रशंसा करते हुए एक प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। जिसमें सूखे राशन का वितरण ,बने हुए भोजन के पैकेट व अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण सुव्यवस्थित रूप से करना वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधाएं प्रदान करना, प्रवासी मजदूरों व श्रमिकों के लिए रुकने की व्यवस्था करना सामाजिक दूरी के बारे में जागरूक करना फेसमास्क हैंड सैनिटाइजर सुरक्षा कानून एवं जरूरी दवाइयों का वितरण सराहनीय है तथा साथ ही लॉक डाउन के दौरान स्वैच्छिक रक्तदानियों को जागरूक करना ना केवल फरीदाबाद बल्कि दिल्ली के लिए भी कैंसर तथा थैलासीमिया से ग्रसित रोगियों, गर्भवती महिलाओं के लिए आवश्यक रक्त इकाइयां एकत्रित करना और इन सेवाओं को इन विपरीत परिस्थितियों के दौरान सुचारू रूप से चलाए रखना अति प्रशंसनीय है।
श्री ईशांक कौशिक द्वारा सभी सेवाओं में कोई असावधानी ना बरतते हुए सभी कार्य स्वैच्छिक रूप से अपनी देख रेख में सुनिश्चित किये जा रहे हैं और और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ज़िले में सभी को भोजन प्राप्त हो। वह इस महामारी के उन्मूलन के लिए फरीदाबाद द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना करते है और उम्मीद करते है कि इस महामारी के प्रकोप से हम सभी सुरक्षित होकर बाहर निकलेंगे और नई ऊर्जा के साथ राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
यदि इसी प्रकार समाज सेवी आगे आकर अपनी सेवा प्रदान करते रहेंगे तो जल्द ही इस बीमारी को भारत देश से छू मंतर करने में जल्द ही सफल होंगे ।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…