Categories: Uncategorized

अगर आप में है दम तो खाकर दिखाऐ यह थाली,और जीते चमचमाती रॉयल एनफील्ड बुलेट

देश भर में खाने पीने के शौकीन लोग हैं। जिनका खाने से अलग ही लगाब होता हैं। कुछ लोग तो अलग अलग प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन की तलाश में कहीं दूर मिलो तक का भी सफ़र ते कर लेते है। स्वादिष्ट खाने के लिए लोग अच्छी खासी कीमत चुकाने के लिए भी त्यार हो जाते हैं।

कुछ जगह ऐसी भी हैं। जहां रेस्टोरेंट और होटेल्स के मालिको ने अपने होटल के व्यापार को बढाने के लिए कुछ चैलेंजेस भी शुरू कर दिए हैं। आज ऐसे ही एक व्यापारी कि कहानी पेश करते है। पुणे में स्थित शिवराज होटल, शिवराज होटल के मालिक अतुल ने लोगों को रिझाने के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता में कस्टमर्स को एक घंटे में खत्म करनी होगी थाली।

अगर आप में है दम तो खाकर दिखाऐ यह थाली,और जीते चमचमाती रॉयल एनफील्ड बुलेटअगर आप में है दम तो खाकर दिखाऐ यह थाली,और जीते चमचमाती रॉयल एनफील्ड बुलेट



इस प्रतियोगिता में जितने वाले को मिलेगी 1.60 लाख़ रु की चमचमाती रॉयल एनफील्ड बुलेट। यह प्रतियोगिता देश भर में प्रसिद्ध है और लोग यहां दूर दूर से भाग लेने आते हैं। और इस प्रतियोगिता का लॉफ्त उठाते हैं। साथ ही उन्हें एक प्रतियोगिता में आनंद भी आता हैं।

दरअसल महामारी के समय में सारे रेस्टोरेंट्स और होटेल्स एक लंबे अरसे तक बंद हो गए। जिससे होटल के मालिक का भारी नुकसान भी हुआ। और कोई उन्हें होटल में नहीं जा रहा था। शिवराज होटल के मालिक अतुल वाइकर के होटल में एक बड़ी नॉन वेज थाली त्यार की जाती है इस थाली का वजन चार किलोग्राम होता है।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले व्यक्ति को 60 मिनट में थाली ख़त्म करनी होती है। और अगर कोई भी व्यक्ति यह प्रतियोगिता जीत जाता है तो उसे ईनाम के रूप में रॉयल एनफील्ड मिलेगी। हालांकि आज तक ये चैलेंज कोई पूरा नहीं कर पाया है।

इस बुलेट थाली लोगों को स्वादिष्ट नॉन वेज व्यंजन मिलेंगे।इस थाली में 12 व्यंजन होंगे, जिसका वजन चार किलो होगा। बता दे की इस थाली को बनाने में 55 लोग जुटते हैं। इस थाली में फ्राई सुराई, फ्राई फिश,चिकन तंदूरी, ड्राई मटन, सुखा मटन, चिकन मसाला और प्रोन बिरयानी शामिल हैं।

शिवराज होटल के बरामदे में ईनाम के तौर पर पांच नई रॉयल एनफील्ड भी खड़ी की गई हैं। अगर आप 4444 रूपये मूल्य की थाली खरीदते है तो उसमें दो लोगों को मिलकर 60 मिनट में थाली ख़त्म करनी होगी पड़ेगी। और अगर आप 2500 रूपये मूल्य की थाली खरीदते है

और उसमें आपको अकेले ही पूरी थाली ख़त्म करनी होगी पड़ेगी। बता दे की इस प्रतियोगिता में अब तक एक ही व्यक्ति यह प्रतियोगिता को जीता हैं। यह व्यक्ति महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के है जिन्होंने एक घंटे से भी कम समय में बुलेट थाली ख़त्म करी हैं। और एक नई चमचमाती रॉयल एनफील्ड को अपने घर ले गए।

अनलॉक होने के बाद भी काफ़ी समय तक लोग होटल खुल कर नहीं जा रहे थे। उनके मन में महामारी का डर अभी भी बना हुआ हैं। ऐसे में शिवराज होटल के मालिक अतुल ने सोचा कि क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए। की जिससे लोगों के मन का डर भी काम हो जाए।और वो पहले की तरह होटल आना शुरू कर दे। तब उन्होंने यह एक घंटे में थाली ख़तम करने के बारे में सोचा।और लोग इस प्रतियोगिता में भाग ले उसके लिए ऐसा इनाम भी रखा।

Written By :- Radhika Chaudhary

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

Special Child को पढ़ाने के लिए Faridabad में होगा यह काम, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

शिक्षा पाने और ज्ञान अर्जित करने का अधिकार सभी बच्चो का होता है, अब चाहे…

2 days ago

Faridabad के इस स्टेडियम में बनेगा बैडमिंटन और वॉलीबॉल कोर्ट, FMDA ने शुरू की तैयारियाँ 

आए दिन खिलाड़ियों का राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए प्रदेश…

2 days ago

Haryana के इस नगर के लोगों को मिलेगी उत्तराखंड के लिए सीधी ट्रेन, यहाँ जाने ट्रेन से जुड़ी सभी जानकारी 

प्रदेश के जो लोग ट्रेन से उत्तराखंड आते जाते रहते है, यह खबर उनके लिए…

2 days ago

Haryana की सोनी ने तोड़ा एशिया का रिकॉर्ड, यहाँ जानें आख़िर कौन है यह सोनी 

इन दिनों प्रदेश की सोनी एशिया का रिकॉर्ड तोड़कर पूरे में चर्चा का विषय बनी…

2 days ago

Haryana की कुछ ऐसी डरावनी जगह, जहां कर सकतें हैं आप एडवेंचर,जल्दी से यहां देखें लोकेशन 

अगर आप निडर है और कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं।लेकिन आपकों कोई जगह नहीं मिल…

2 days ago

Faridabad वासियों को ज़रूर देखना चाहिए ये संग्रहालय, लोकेशन NCR के है बेहद पास

अगर आप दिल्ली में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपकों…

3 days ago