नगर निगम फरीदाबाद ने जिले में 50 हजार रुपए से ज्यादा के प्रॉपर्टी टैक्स के बकायेदारों से वसूली करना शुरू कर दी है ताकि इससे नगर निगम की आर्थिक स्थिति में कोई सुधार आ सके। इसके लिए नगर निगम द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था को दुरुस्त भी किया जा रहा है।
दरअसल, नगर निगम के लिए सबसे बड़ा इनकम सोर्स प्रॉपर्टी टैक्स है परन्तु इन दिनों निगम आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। नगर निगम पिछले महीने में प्रॉपर्टी टैक्स से केवल 5 से 10 करोड़ रुपए ही रिकवर कर पाया है।
नगर निगम द्वारा 2010 से अब तक के बकाया भुगतान की राशि और उस पर दी जाने वाली छूट की जानकारी अपलोड की जा रहा है ताकि लोग अपने घर बैठे ही अपनी बकाया प्रॉपर्टी टैक्स को जमा कर सके। नगर निगम करीब 9400 टैक्स बकाएदार से करीब 200 करोड़ रुपए की वसूली करने की तैयारी में है इसी को लेकर नगर निगम द्वारा बकायेदारों को नोटिस दिया जा रहा है। अगर किसी का ज्यादा टैक्स बकाया है तो नगर निगम 25 प्रतिशत छूट के बाद उन्हें कितना टैक्स देना है, इसकी जानकारी भी नोटिस में दी जा रही है।
सरकार की तरफ से मिल रही है ये छूट
शहरी इलाके के लोगों के लिए 2010- 11 तथा 2016- 17 के प्रॉपर्टी टैक्स बकाया उन पर 25 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
इसके अलावा अगर टैक्स का भुगतान डेबिट कार्ड या ऑनलाइन माध्यम से होता है उस पर भी 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। टैक्स जमा करवाने के लिए अंतिम तिथी 31 मार्च रखी गई है। इसके अलावा मौजूदा वर्ष का टैक्स जमा कराने पर 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
अब देखना होगी कि नगर निगम अपनी इस स्कीम से लोगों से कितना टैक्स वसूल पाती है और इस टैक्स भुगतान की प्रक्रिया से निगम की माली हालात में कितना सुधार हो पाता है।
Written by Rozi Sinha
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…