बीते सोमवार तिगांव से कुछ बदमाशों द्वारा एक मकान में घुसकर फायरिंग करने का मामला सामने आया जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना उस दौरान की है जब तिगांव निवासी कमल सिंह का 26 वर्षीय बेटा धर्मेंद्र दोपहर के समय अपने घर में लेटा हुआ था और उसके घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था। तभी उसके घर के सामने एक बाइक आकर रुकी जिस पर दो नकाबपोश युवक सवार थे।
जिन्होंने घर में घुसकर धर्मेंद्र के ऊपर दो बार फायरिंग कि और फरार हो गए, बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से एक गोली धर्मेंद्र के पैर में लगी है जिस वजह से वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। गोली की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर एकत्रित हुए जिन्होंने धर्मेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी।
घटना के बारे में जानकारी पाते ही तिगांव क्षेत्र के थाना प्रभारी जश्वीर सिंह मौके पर पहुंचे जिन्होंने धर्मेंद्र एवं उसके परिवार को मामले में जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक कार्यवाही करते हुए धर्मेंद्र के घर से गोलियों के खाली खोल बरामद किए है। पुलिस अभी आरोपियों की पहचान करने और हमले के कारणों का पता लगाने में सफल नहीं हो पाई है।
पुलिस का कहना है कि वे आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी की फुटेज जांच कर एवं धर्मेंद्र और उसके परिवार की किसी से आपसी रंजिश के बारे में पता कर मामले की जांच कर रही है जैसे ही आरोपियों के बारे में कोई सुराग हाथ लगता है तो वे तुरंत आरोपियों कि गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगे।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…