फ़रीदाबाद:इस वक़्त सम्पूर्ण सृष्टि कोरोना नाम की महामारी से जूझ रही है| दुनिया भर में कोरोना अपना कहर बरसा रहा है| जिससे बचने के लिए कई देशों में लॉकडाउन या स्वास्थ्य आपातकाल लगा दिया गया है| हालांकि लॉकडाउन के बीच देश-विदेश के स्कूल, कॉलेजों को बंद कर दिया गया है परंतु बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो इस बात को मद्धेनजर रखते हुए देश-विदेश की सरकारों ने ऑनलाइन कक्षाएँ शुरू की हैं|
तो आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे कोरोना काल में छात्रों के घर ही उनके लिए स्कूल-कॉलेज बन गए हैं-
देश में कोरोना महामारी से पहले भी whatsapp universities, Online courses का प्रचलन था| परंतु यह कोई नहीं जानता था कि आने वाले समय में पूरा देश ही ऑनलाइन माध्यमों पर आधारित हो जाएगा| आज पूरे देश में या कहना उचित होगा कि पूरे विश्व में, ऑनलाइन कक्षाओं या ऑनलाइन सभाओं का प्रचलन बढ़ गया है| आज हमें किसी भी कक्षा के लिए घर से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है|
इतना ही नहीं कई विश्वविद्यालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ऑनलाइन परीक्षाएँ कराने पर भी विचार कर रहें हैं| परंतु अभी किसी भी प्रकार की औपचारिक सूचना की घोषणा सरकार की तरफ से नहीं की गई है|आज कक्षाओं के लिए किसी बड़े क्लास रूम की आवश्यकता नहीं है| आज हमारे घर ही हमारे लिए स्कूल,कॉलेज बन चुके हैं| देश भर में सरकार द्वारा कई ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू कर दिये गए हैं| इसमें विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद राष्ट्रीय समन्वयक के तौर पर काम कर रहे हैं| जिसमें 600 से ज्यादा फ्री ऑनलाइन पाठ्यक्रम हैं| दूसरी तरफ सभी स्कूल और विश्वविद्यालय छात्रों को अपने –अपने स्तर पर ई- पाठ्य सामग्री उपलब्ध करा रहें हैं और साथ ही साथ सभी छात्रों की ऑनलाइन माध्यमों के द्वारा कक्षाएँ भी ली जा रहीं है|
आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि स्कूल, कॉलेज कब खुलेंगे, कब परीक्षाएँ होंगी| यदि स्कूल, कॉलेज नहीं भी खुले तो क्या परीक्षाओं के लिए भी ऑनलाइन माध्यमों का प्रयोग किया जाएगा या सरकार कुछ अलग प्रकार की व्यवस्था करेगी|
Written By : Prashant Garg
अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…
प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…
अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…
हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…
प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…