पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक करेंगे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण

उपायुक्त यशपाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलास्तरीय समारोह सेक्टर-12 सैंट्रल थाने के साथ लगते हैलीपैड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में अब प्रदेश के पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 09ः40 बजे मुख्य अतिथि द्वारा युद्ध स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। 09ः58 बजे मुख्य अतिथि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे और ध्वजारोहण करेंगे। इस दौरान वह परेड का निरीक्षण भी करेंगे। 10ः10 बजे मुख्य अतिथि का संदेश होगा। 10ः30 से 10ः40 बजे तक मार्च पास्ट होगा। 10ः50 से 11ः50 बजे तक योगए सूर्यनमस्कार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 11ः50 बजे पुरस्कार वितरण समारोह होगा और 15ः05 बजे राष्ट्रीय गान एवं मुख्य अतिथि का प्रस्थान होगा।

पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक करेंगे गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण


उपायुक्त ने बताया कि इस बार कोविद 19 को देखते हुए कार्यक्रम में झांकियों का प्रदर्शन नहीं होगा। इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संख्या भी कम रखी गई है। उन्होंने बताया कि कोविद 19 के चलते ही स्वतंत्रता सेनानियों एवं युद्ध वीरांगनों को सोमवार को उनके घरों पर ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। इनमें 55 स्वतंत्रता सेनानी एवं युद्ध वीरांगनाएं शामिल थी। उन्होंने बताया कि इस बार स्कूली बच्चों के द्वारा ही डांस की प्रस्तुति दी जाएगी। जिसमें सरकारी स्कूल के बच्चे शामिल है।

उन्होंने बताया कि बच्चों के द्वारा देश भक्ति गीतों पर डांस प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर साल सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ झाकिंया भी निकाली जाती है। लेकिन इस बार कोविद के चले ऐसा नहीं किया जा रहा है। लेकिन पुलिस और एनसीसी के द्वारा परेड की जा रही है। महामारी की वजह से इस बार पुरस्कार वितरण समारोह में भी काफी कम लोग नजर आएंगें। कोविद की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया है। इसके अलावा सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है।

Avinash Kumar Singh

Recent Posts

एचिस्टा 2K24: संगीत, कला और प्रतियोगिता से भरपूर दूसरा दिन

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…

10 hours ago

एचिस्टा 2K24: ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नवाचार, संस्कृति और रचनात्मकता का शानदार समापन

एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…

11 hours ago

ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद का ECHIESTA 2K24 उद्घाटन समारोह: एक शानदार शुरुआत

फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA  2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…

4 days ago

IMT मेंं पांच दिन करेंगे सिहोर वाले प्रदीप मिश्रा भगवान शिव का गुणगान,सजा पंडाल

बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…

2 weeks ago

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने आयोजित किया ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता

विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…

2 months ago

भाजपा को पूरी ताकत से लाओ, क्षेत्र की तस्वीर बदलने का काम मेरा : ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा प्रत्याशी विपुल गोयल

भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने…

2 months ago