बाबा फरीद की नगरी फरीदाबाद अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने वाली है। जिले को सतयुग दर्शन ध्यान केंद्र पर्यटन स्थल के बाद एक और न्य पर्यटन स्थल मिलने वाला है। ओल्ड फरीदाबाद के बराही तालाब को एक नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा। फ़िलहाल इस तालाब की स्थिति काफी ख़राब है परन्तु जल्द ही ओल्ड फरीदाबाद के बराही तालाब की स्थिति जल्द ही बदलने वाली है।
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण पर रोक हटने के बाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने तालाब के जीर्णोद्धार की योजना बनाई है। योजना के तहत बराही तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित जायेगा।
बराही तालाब के पास एक बड़ा टावर बनाया जाएगा। इससे लोग बराही तालाब और ओल्ड फरीदाबाद का नजारा देख सकेंगे। इसके अलावा तालाब के पास ही अखाडा भी तैयार किया जायेगा। इन सबके पास ही कई अन्य सुविधाएं भी यहां की जाएगी।
आपको बता दे कि ओल्ड फरीदाबाद का बराही तालाब कई दशक पुराना है। यहां पर हर साल बराही मेले का आयोजन होता है। इसके अलावा छठ के पर्व पर भी श्रद्धालु यहां पूजा करने आते है। पिछले कई साल से इसकी स्थिति बहुत ख़राब चुकी है। करीब दो साल पहले स्मार्ट सिटी मिशन के अंदर बराही तालाब को बनाने का प्रस्ताव था।
योजना पर काम करने से पहले ही एनजीटी ने किन्ही कारणों से इस पर रोक लगा दी थी। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार दो महीने पहले एनजीटी ने बराही तालाब पर लगी रोक हटा ली। इसके बाद योजना पर फिरसे काम शुरू कर दिया गया। बराही तालाब को अब एक नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।
जिले में सतयुग दर्शन ध्यान केंद्र तथा ओल्ड फरीदाबाद के बराही तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से फरीदाबाद की शोभा और बढ़ेगी और फरीदाबाद औद्योगिक नगरी के साथ- साथ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगी।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…