कृषि कानून नामक बम फूटने के चलते किसानों में भूचाल की स्थिति बनी हुई है। मगर आलम यह है कि महीनों बाद भी किसानों का धरना प्रदर्शन और आंदोलन अपने मुकाम पर पहुंचने में असमर्थ साबित हो रहा है।
इसका कारण यह है कि किसानों की मनोदशा देख भी केंद्र सरकार अपने फैसले से कदम पीछे हटाने को तैयार नहीं है। जिसके चलते किसानों का आंदोलन और अधिक तेजी से नए रुख की ओर अग्रसर हो रहा है।
इसी कड़ी में एक बार फिर अपने साथ खाने पीने की सामग्री के अलावा अन्य जरूरी सामान लिए हरियाणा के विभिन्न जिलों से सैकड़ों किसान एक बार फिर सिंधु बॉर्डर पर जत्था लेकर पहुंचने के लिए रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक रवाना हुए अधिकतर किसानों में कुछ सिंधु बॉर्डर पर उठेंगे तो वहीं कुछ देर रात वापसी भी कर सकते हैं।
पंचायत में फैसला लिया गया था कि रविवार को 30 से 35 ट्रैक्टर-ट्रॉली से 300 से अधिक किसान धरने में शामिल होने सिंघु बॉर्डर जाएंगे। 6 गांवों की पंचायत के प्रधान राजकुमार मलिक ने कहा कि यह किसी एक जाति की लड़ाई नहीं है। यह सभी जाति के किसानों की लड़ाई है इसलिए सब मिलकर सिंघु बॉर्डर पर चलें।
जानकारी के मुताबिक अंबाला जिला के नारायणगढ़ क्षेत्र से और कुरुक्षेत्र जिला के शाहाबाद बाबैन वगैरह क्षेत्रों से काफी संख्या में किसान अपने अपने गांवों से खाने पीने का सामान खरीद कर सिंघु बॉर्डर पर ले जा रहे हैं।
इस बाबत जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि जो किसान केवल 26 जनवरी की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए आए थे उनमें से ज्यादातर वापस चले गए हैं। उन्होंने आगे यह भी बताया कि अब जो किसान आ रहे हैं वे दूसरे वाहनों से सिंघु बॉर्डर पर ज्यादा जा रहे हैं।
इस बीच पानीपत में किसान आंदोलन के समर्थन में मलिका खाप की पंचायत हुई है। 6 गांवों ने पंचायत कर निर्णय लिया कि गांवों से किसान दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पहुंचेंगे, रविवार को एक के बाद एक करके सैंकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉलियों में किसान सिंघु बॉर्डर की ओर कूच कर गए। इन किसानों में काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद हैं और इन महिलाओं का हौसला भी देखते बन रहा है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…