फरीदाबाद : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री द्वारा नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा से 25 अप्रैल व 17 अगस्त 2020 को दो दौर की वार्ताओ में पालिका, परिषद और निगमों के कर्मचारियों की मांगों पर सहमति जताने बाद भी मानी गई मांगों के पत्र जारी ना करने से नाराज नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ।
उपमुख्यमंत्री सहित सभी कैबिनेट व राज्य मंत्रियों के आवासों पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम के तहत फरीदाबाद, पलवल, होडल, हथीन, नंूह, तावडू, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका के हजारों कर्मचारियों ने सेक्टर-2 अटल पार्क में एकत्रित होकर विशाल जुलूस निकालते हुए परिवहन
खनन भूमिक शास्त्र, एवं कौशल विकास, औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री मूलचंद शर्मा के कार्यालय पर पहुंचे जहां कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की केबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा की अनुपस्थिति में उनके भाई टिप्पर चंद को ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री तक कर्मचारियों की आवाज पहुंचाने की मांग करते हुए संघ नेताओं ने चेतावनी दी यदि मुख्यमंत्री ने 15 दिन के अंदर अंदर कर्मचारियों की मानी गई मांगों का समाधान नहीं करवाया
तो प्रदेश के 42 हजार पालिका, परिषद और निगमों के कर्मचारी 15 दिन के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल जैसा कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी। इस झाडू प्रदर्शन की अध्यक्षता नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा की इकाई नगर निगम फरीदाबाद सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने की।
इस प्रदर्शन में विशेष रुप से नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, राज्य उपाध्यक्ष बहन बृजवती, अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री पाल भाटी
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला अध्यक्ष गुरचरण खांडिया तथा संघ के पलवल जिला के अध्यक्ष कन्हैया लाल ठाकुर सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे। इस प्रदर्शन में फरीदाबाद नगर निगम निगम, नगर परिषद पलवल, होडल, हथीन, नूंह, पुन्हाना, तावडू, फिरोजपुर झिरका के सैकड़ो कर्मचारियों ने भाग लिया।
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने कहा कि सरकार व संघ के बीच 25 अप्रैल व 17 अगस्त को दो दौर की वार्ताओं में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री द्वारा कोरोना से मौत होने पर मृतक कर्मचारी के आश्रितों 50 लाख रुपये विशेष आर्थिक सहायता राशि देने, 4 हजार जोखिम भत्ता देने, सफाई,
सीवर फायर के कर्मचारियों सहित सभी तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ठेका प्रथा से मुक्त कर विभाग के रोल पर करने, सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पक्का होने तक समान काम समान वेतन देने तथा सेवा सुरक्षा प्रदान करने, पुरानी पेंशन बहाल कर नई पेंशन नीति को समाप्त करने,
क्षेत्रफल आबादी के अनुपात में सफाई कर्मचारी, फायर कर्मचारी, सीवर कर्मचारियों एवं अन्य तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के नए पद सृजित कर पक्की भर्ती करने, फायर विभाग में लगे अनुबंधित फायरमैन एवं ड्राइवरों को 2268 सृजित पदों के विरुद्ध समायोजित करने सहित अन्य दर्जनों मांगों पर सहमति प्रकट की थी
लेकिन शहरी स्थानीय निकाय मंत्री मानी गई मांगों के पत्र जारी नहीं करवा पाए हैं इससे प्रदेश के कर्मचारियों में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के विरूद्ध भारी नाराजगी है और अब यह कर्मचारी आने वाले दिनों में व्यापक एवं निर्णायक आंदोलन करने के रास्ते पर अग्रसर हैं।
आज के इस प्रदर्शन में अन्य के अलावा कर्मचारी नेता श्रीनंद ढकोलिया, सोमपाल झंझोटिया, बल्लू चिंडालिया, प्रेमपाल, पलवल नगर परिषद के प्रधान रंगलाल रंगा, विजय चावला, राकेश चिंडालिया, जितेंद्र छावड़ा, दीपक सतवीर तंवर, दान सिंह, नरेश भगवाना, रविन्द्र टांक, मास्टर वेदप्रकाश, मुकेश सन्नूराम, रघुबीर चौटाला, विरेन्द्र भंडारी, सुरेश मैनादे, बंटी खैरालिया,
प्रकाश प्रचारी, दर्शन सोया, नैन सिंह, महेन्द्र कुण्डिय़ा, ललित चिण्डालिया, संजय चिण्डालिया, रामजीलाल घोड़ीवाले, महाबीर चौटाला, महिला नेता सत्तो देवी, इंदिरा, कमलेश, वीना, सुनीता, ज्ञानवती सहित अन्य दर्जनों नेताओं ने भी कर्मचारियों को संबोधित किया।
हरियाणा प्रदेश अपनी सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत को सहेजे है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा…
राजीव कॉलोनी सेक्टर 56 स्थित फोगाट पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने कराटे की ऑल राउंड…
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…