Categories: Uncategorized

अभय सिंह चौटाला ‘किसान केसरी सम्मान’ से सम्मानित, किसान महापंचायत ने किया सम्मान

पैंतालिसा किसान महापंचायत की ओर से नाथुसरी चौपटा में आयोजित एक जनसभा में शुक्रवार को इनेलो के प्रधान महासचिव एवं पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला द्वारा किसान हितों के लिए हरियाणा विधानसभा से त्यागपत्र देने जैसे बड़े कदम उठाने और किसानों के प्रति पूरी तरह से समर्पित भाव से कार्य करने के मद्देनजर सम्मान स्वरूप उन्हें पगड़ी व हल देकर ‘‘किसान केसरी सम्मान’’ से सम्मानित किया गया।

इस सम्मान समारोह का आयोजन महापंचायत के संयोजक अमनदीप गोदारा व उनके सहयोगियों विनोद मिठासरा व कुलदीप डिप्टी की ओर से किया गया। विधायक पद से इस्तीफा देने के कदम को देखते हुए उन्हें सही मायने में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की तर्ज पर ही किसान हितैषी बताया। इसके बाद अभय सिंह चौटाला ने चौटाला गांव में किसान जनजागरण सम्मेलन में भी हजारों किसानों को सम्बोधित किया।

इस अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने कहा कि संसदीय चुनावों से पूर्व नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वे सत्ता में आने पर न केवल किसानों का कर्ज माफ करेंगे बल्कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार तथा स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करते हुए किसानों की आय दोगुणी करने के लिए कदम उठाएंगे मगर सत्तासीन होने के बाद उपरोक्त वायदों को भूलकर किसान व किसानी को बर्बाद करने वाले तीन कृषि कानूनों को लागू कर दिया।

अभय सिंह चौटाला ‘किसान केसरी सम्मान’ से सम्मानित, किसान महापंचायत ने किया सम्मानअभय सिंह चौटाला ‘किसान केसरी सम्मान’ से सम्मानित, किसान महापंचायत ने किया सम्मान

उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े कार्पोरेट घरानों के दबाव में किसानों को पंूजीपतियों के हवाले कर दिए जाने के षड्यंत्र बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग किसानों के हकों की बात करते थे और उनके हितों के लिए त्याग-पत्र देने के साथ-साथ चौधरी देवी लाल के पदचिह्नों पर चलने का दम भरते थे, वे अब सुरक्षा के घेरे में अपने घरों को जाने पर मजबूर हैं। उन्होंने किसानों को सचेत करते हुए कहा कि सरकार की नजर उनकी जमीनों पर है और उसकी कोशिश है कि किसी लालच के कारण किसानों की जमीन ले ली जाए। उन्होंने 6 फरवरी को किसान संयुक्त मोर्चा की ओर से प्रस्तावित तीन घंटे के चक्का जाम पर लोगों से आह्वान किया कि वे राजस्थान की सीमा से हरियाणा में किसी को प्रवेश न करने दें और किसान संयुक्त मोर्चा के हर आदेश का पालन करें।

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के हित की झूठी फिक्र करने वाली कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा में किसानों के मुद्दे पर वॉकआउट कर दिया जबकि वे अकेले ऐसे विधायक थे जिन्होंने तीनों कृषि कानूनों का विरोध करते हुए उन पर चर्चा करने की मांग की मगर सरकार के मन में इन कानूनों को लेकर खोट था और इसलिए उन्होंने इस पर कोई चर्चा नहीं की। यदि कांग्रेस इस मुद्दे पर ईमानदार होती तो वह काम रोको प्रस्ताव ला सकती थी।

इनेलो नेता ने कहा कि किसानों व आमजन के हितों से बढक़र उनके लिए कोई भी पद नहीं है। भविष्य में जनता और किसानों के आशीर्वाद से ही उन्हें विधायक का पद पुन: मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि वे संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व किसान नेता बलबीर राजेवाल से बात कर सिरसा में भी किसान महापंचायत करवाने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, पूर्व मंत्री भागीराम, जयवीर गोदारा रणधीर जोधकां, विनोद दड़बी, प्रदीप मेहता, मनोहर मेहता, प्रवक्ता महावीर शर्मा, महेंद बाना, विनय श्योराण, डॉ. विनोद गोदारा, विनोद बेनीवाल, सुभाष हंजीरा, राजेंद्र देसूजोधा व हरपाल सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Avinash Kumar Singh

Published by
Avinash Kumar Singh

Recent Posts

अब से Haryana रोडवेज़ की बसों पर देखने को मिलेगा यह नया स्लोगन, परिवहन मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश 

अभी तक प्रदेश की जनता ने हरियाणा रोडवेज की बसों पर सिर्फ़ 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ'…

1 month ago

आज जारी हो सकता है Haryana बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक 

प्रदेश के जिन छात्रो ने इस साल हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा के एग्जाम दिए…

1 month ago

Haryana के इस जिले की बेटी ने बिना ट्यूशन के ही 12वीं में हासिल किए 95.6%, यहाँ पढ़े पूरी खबर 

अभी हाल ही में हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने 12 वी का रिज़ल्ट जारी किया है,…

1 month ago

इस फसल की खेती करने पर Haryana के किसानों को मिलेंगे प्रति एकड़ 1 हजार रूपये, यहाँ पढ़े पूरी ख़बर 

हरियाणा सरकार आए दिन प्रदेश की जनता के हित में कार्य कर रही है, ताकि…

1 month ago

Haryana के इन जिलों में होगा मॉक ड्रिल, यहाँ जाने इससे जुड़ी सभी जानकारी 

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा में सतर्कता…

1 month ago

Haryana शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित करने से पहले लिया यह बड़ा फैसला, यहाँ पढ़ें पूरी खबर 

प्रदेश के जिन छात्रों ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी है यह खबर उनके…

1 month ago