हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यह कहा है कि फरीदाबाद में गुरुग्राम नगर निगम का स्पेशल ऑडिट होगा। अनिल विज ने अपने यह विचार गुरुग्राम लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित नगर निगम की समीक्षा बैठक में रखें।
दरअसल बृहस्पतिवार को प्रदेश के गृहमंत्री स्वास्थ्य व शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री अनिल विज गुरुग्राम लोक निर्माण विश्राम गृह पहुंचे जहां पर नगर निगम की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक के दौरान उन्होंने नगर निगम अधिकारियों से विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त की और वही से कोरोनावायरस के सिलसिले में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने यह कहा कि फरीदाबाद और गुरुग्राम नगर निगम का एजी के माध्यम से स्पेशल ऑडिट कराया जाएगा।क्रियान्वयन के लिए समीक्षा बैठक कर रहा है। आमतौर पर प्रस्ताव पास करने के बाद उन पर कम ही ध्यान दिया जाता है।

ऑडिट क्या होता है
सामान्य शाब्दिक अर्थों की बात करें तो ऑडिट का अर्थ होता है अंकेक्षण। जिसे विस्तृत सन्दर्भों में समझे तो इसका अर्थ होगा अंकों का निरिक्षण। सामान्य शब्दों में कहें तो कंपनी के लेखा विभाग द्वारा प्रस्तुत आंकड़ों का निरिक्षण।
आपको बता दें फरीदाबाद नगर निगम भ्रष्टाचार का गढ़ माना जाता है। हाल ही में यहां पर अग्निकांड में रिकॉर्ड रूम जला दिया गया जिसमें सारे रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए इसकी कार्यवाही अभी चल रही है। आए दिन नगर निगम में फंड का हेरफेर भी होता ही रहता है जिसमें ठेकेदार को करोड़ों का भुगतान कर दिया गया पर विकास के नाम पर एक ईंट भी नहीं लगी।
ऐसे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज द्वारा लिए गए इस फैसले से नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी और ठेकेदार के फंड के हेरफेर पर भी रोक लगेगी।
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…